newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

CBI : सत्‍यपाल मलिक से CBI हेडक्वार्टर में हुई पूछताछ, जानिए क्‍या है पूरा मामला

नई दिल्ली : सत्यपाल मालिक प्रदेश के एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘मैं श्रीनगर के दो मामलों के लिए प्रधानमंत्री के पास गया था। दोनों गलत थे, कैंसिल कर दिए। मुझे डेढ़-डेढ़ सौ करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश हुई थी।

नई दिल्ली : शनिवार को देर शाम मेघालय के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से सीबीआई के अधिकारियों ने गहन पूछताछ की। यह पूछताछ राजधानी में सीबीआई के हेडक्वार्टर में अधिकारियों द्वारा की गई। इससे पहले सत्यपाल मलिक ने आरोप लगाया था कि जब वह जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के तौर पर कार्य कर रहे थे तब उन्हें 2 फाइलें क्लियर करने के लिए 300 करोड़ रुपए की रिश्वत पेश की गई थी

अब सीबीआई ने इसी मामले में उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि सत्यपाल मालिक प्रदेश के एक समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कहा था, ‘मैं श्रीनगर के दो मामलों के लिए प्रधानमंत्री के पास गया था। दोनों गलत थे, कैंसिल कर दिए। मुझे डेढ़-डेढ़ सौ करोड़ रुपये रिश्वत की पेशकश हुई थी। मुझे कुछ नहीं चाहिए। पांच कुर्ते-पायजामे में आया था, उसी में चला जाऊंगा।’

जानकारी के मुताबिक जिस कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक शामिल हुए थे वह पिछले साल राजस्थान के झुंझुनू मैं 17 अक्टूबर को हुआ था। इस कार्यक्रम में सत्यपाल मलिक ने दावा किया था कि जब वह जम्‍मू-कश्‍मीर के राज्‍यपाल थे तो उनके पास दो फाइलें आई थीं। इनमें से एक फाइल अंबानी की थी। दूसरी आरएसएस से जुड़े एक शख्स की जो पिछली महबूबा मुफ्ती सरकार में मंत्री थे। यह सरकार बीजेपी के साथ गठबंधन में बनी थी। ये शख्‍स प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी थे। उन्‍हें पता चला कि इनमें घोटाला है। लिहाजा, उन्‍होंने दोनों मामलों को रद्द कर दिया। दोनों फाइलें क्‍लीयर करने के लिए उन्‍हें 150-150 करोड़ रुपये रिश्‍वत की पेशकश की गई थी। इस ऑफर के बारे में उन्‍हें सचिवों ने बताया था।

हालांकि रिश्वत लेने की बात से इनकार करते हुए उन्होंने कहा था कि वह 5 कुर्ते पजामे के साथ राजनीति में आए हैं सिर्फ उन्हीं के साथ चले जाएंगे। उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ करते हुए भी कहा था कि उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे बोले थे कि वह भ्रष्टाचार से किसी भी कीमत पर कोई भी समझौता करने को तैयार न हों। अब सत्यपाल मलिक के इन दावों की जांच के लिए केंद्र सरकार से सिफारिश की गई थी इसे सरकार द्वारा मंजूर कर लिया गया है और इसी के सिलसिले में सत्यपाल मलिक से पूछताछ हो रही है।