newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Sameer Wankhede: समीर वानखेड़े के खिलाफ CBI ने कसा शिकंजा, इन ठिकानों पर की छापेमारी, दर्ज किया भ्रष्टाचार का केस

Sameer Wankhede: 2021 में जब वानखेड़े नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल प्रमुख थे, तब उन्होंने शहर में स्थित क्रूज पर छापा मारा था। छापेमारी में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। इसके बाद आर्यन को चार सप्ताह जेल में बिताने थे। इस बीच शाहरुख भी अपने बेटे से मिलने जेल पहुंचे थे।

नई दिल्ली। किंग खान के बेटे आर्यन खान को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल प्रमुख समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने शिकंजा कसा है। जांच एजेंसी ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। इसके साथ ही उनके और उनके कई साथियों के यहां छापेमारी भी की गई है। बता दें कि सीबीआई ने समीर वानखेड़े से जुड़े दिल्ली, रांची और सहित अन्य ठिकानों पर छापेमारी की है। 29 जगहों की तलाश ली जा रही है। खैर, अब सीबीआई समीर वानखेड़े के खिलाफ आगामी दिनों में क्या कार्रवाई करती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

sameer wankhede

आपको बता दें कि 2021 में जब वानखेड़े नॉरकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल प्रमुख थे, तब उन्होंने शहर में स्थित क्रूज पर छापा मारा था। छापेमारी के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन को ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया था। इसके बाद आर्यन को चार सप्ताह जेल में बिताने थे। इस बीच शाहरुख भी अपने बेटे से मिलने जेल पहुंचे थे। अपने पिता से मिलने के दौरान आर्यन भावुक भी हो गए थे। उन दिनों आर्यन की गिरफ्तारी को लेकर खूब बवाल हुआ था। समीर वानखेड़े पर भी कई सवाल उठे थे। इतना ही नहीं, मामले को रफादफा करने को लेकर समीर वानखेड़े पर शाहरुख खान के परिवार से 25 करोड़ रुपए मांगने का भी आरोप लगा था।

हालांकि, वानखेड़े ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया था। वहीं इस मामले में एनसीपी नेता नवाब मलिक ने भी वानखेड़े पर सवाल उठाया थे। यहां तक उन्हें मुस्लिम भी बताया था और यह भी कहा था कि वानखेड़े ने सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए फर्जी जाति प्रमाणपत्र भी बनवाया है। इसके बाद नवाब मलिक के खिलाफ समीर वानखेड़े के भाई की शिकायत पर एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा भी दर्ज किया गया था। बता दें कि अभी नवाब मलिक जेल में हैं। वहीं, मई 2022 में एंटी ड्रग्स एजेंसी ने सबूतों के अभाव में आर्यन को सभी आरोपों से मुक्त कर दिया था, लेकिन अब जिस तरह से भ्रष्टाचार के मामले में समीर वानखेड़े के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, उसे लेकर अब वह क्या कुछ कदम उठाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।