newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Delhi Acid Attack: दिल्ली में स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंकने का CCTV फुटेज आया सामने, बाइक पर सवार था आरोपी

Delhi Acid Attack: दिल्ली के द्वारका जिले के इलाके में एक छात्रा पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है। घटना सुबह करीब नौ बजे की बताई जा रही है। तेजाब से झुलसने के बाद बच्ची को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी बच्ची के स्वास्थय का अपडेट लेने अस्पताल पहुंच रहे हैं। 

नई दिल्ली। दिल्ली के द्वारका जिले के इलाके में एक छात्रा पर तेजाब फेंकने (Delhi School Girl Acid Attack) का मामला सामने आया है। घटना सुबह करीब नौ बजे की बताई जा रही है। तेजाब से झुलसने के बाद बच्ची को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी भी बच्ची के स्वास्थ्य का अपडेट लेने अस्पताल पहुंच रहे हैं।

Delhi Acid Attack.

बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा बारहवीं की छात्रा है। घटना के वक्त वो स्कूल जा रही थी। इसी दौरान आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। कहा ये भी जा रहा है कि पीड़िता आरोपी लड़के को पहले से जानती थी। वहीं, पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित छात्रा की हालत फिलहाल स्थिर

इस मामले पर दिल्ली पुलिस का अपडेट सामने आया है जिसमें ये बताया गया है कि छात्रा को बेहतर इलाज दिया जा रहा है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। अस्पताल में जरूरी इलाज की सुविधा मुहैया कराई जा रही है।

Delhi Acid Attack..

इस मामले में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी। स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर कहा कि द्वारका मोड़ के पास एक स्कूली छात्रा पर तेज़ाब फेंका गया है। हमारी टीम पीड़िता की सहायता के लिए अस्पताल पहुँच रही है। बेटी को इंसाफ जरूर मिलेगा। स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली सरकार पर हमला भी बोला। अपने ट्वीट में स्वाति मालीवाल ने सवाल पूछते हुए कहा कि दिल्ली महिला आयोग देश में तेजाब को बैन करने के खिलाफ सालों से आवाज उठा रही है। कब सरकार इसपर जागेगी?..

आपको बता दें, आरोपी जिस बाइक पर सवार थे उस पर कोई नंबर प्लेट नहीं था। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 7:30 बजे के करीब छात्रा स्कूल के लिए निकली थी। 17 साल की छात्रा के साथ उसकी बहन भी तभी उनका पीछा करते हुए आ रहे आरोपियों ने उसपर एसिड फेंक दिया। पुलिस इस घटना में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच में जुट गई है। पुलिस ने अब तक इस मामले में एक की गिरफ्तारी भी कर ली है।