newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

India-China Faceoff: CDS बिपिन रावत की चीन को चेतावनी, कहा- LAC पर…

India-China Faceoff: एक तरफ जहां सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर पर बातचीत जारी है। दूसरी ओर चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने शुक्रवार को नेशनल डिफेंस कॉलेज (National Defence College) द्वारा आयोजित डायमंड जुबली वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान सीडीएस बिपिन रावत ने चीन को चेतावनी दे डाली।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां सीमा विवाद को लेकर भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर पर बातचीत जारी है। दूसरी ओर चीफ ऑफ डिफेंस स्टॉफ जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) ने शुक्रवार को नेशनल डिफेंस कॉलेज (National Defence College) द्वारा आयोजित डायमंड जुबली वेबिनार को संबोधित किया। इस दौरान सीडीएस बिपिन रावत ने चीन को चेतावनी दे डाली। बिपिन रावत ने कहा, ‘हमारा रुख स्पष्ट है कि हम वास्तविक नियंत्रण रेखा में कोई बदलाव स्वीकार नहीं करेंगे।’ उन्होंने कहा कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। रावत ने कहा कि सीमा पर झड़पों और बिना उकसावे के सैन्य कारवाई के बड़े संघर्ष में तबदील होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) को लद्दाख में अपने दुस्साहस के लिए अनिश्चित परिणाम का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि भारतीय सुरक्षाबलों ने उनके हर कदम का करारा जवाब दिया है।

Bipin Rawat

इसके अलावा, रक्षा सहयोग के बारे में बोलते हुए, सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि भारत रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण देशों के साथ आपसी विश्वास और साझेदारी बनाने में रक्षा कूटनीति का महत्व समझता है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में, भारतीय रक्षा उद्योग तेजी से बढ़ रहा है और समग्र रक्षा तैयारियों में योगदान देगा। जनरल रावत ने कहा, उद्योग हमें पूरी तरह से भारत में निर्मित अत्याधुनिक हथियार और उपकरण उपलब्ध कराएगा। अधिकारी ने कहा कि जैसा कि भारत का दुनियाभर में कद बढ़ेगा, वैसी ही सुरक्षा चुनौतियां भी उसके लिए बढ़ेंगी।

रावत ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान के लगातार छद्म युद्ध और भारत के खिलाफ दुष्टतापूर्ण बयानबाजी के कारण भारत और पाकिस्तान के संबंध और भी खराब हो गए हैं। पाकिस्तान ने सशस्त्र इस्लामी विद्रोह और आतंकवाद के केंद्र में रहना जारी रखा है। तीन दशकों से पाकिस्तान की सेना और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई जम्मू-कश्मीर में छद्म युद्ध कर रही है। पाकिस्तान भारत के अंदर सामाजिक असहमति पैदा करने के लिए सांप्रदायिकता का झूठा प्रचार कर रहा है।