newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज: केंद्र सरकार कोरोना योद्धाओं को मुहैया कराएगी नई बीमा पॉलिसी

Corona Warrior: मंत्रालय ने कहा कि पीएमजीकेपी की पिछले साल मार्च में घोषणा की गई थी और इसकी अवधि को 24 अप्रैल तक तीन बार बढ़ाया जाएगा। इसे स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया था।

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने अब कोरोना योद्धाओं को लेकर बड़ा फैसला किया है। सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने घोषणा की है कि ‘‘कोविड-19 योद्धाओं’’ जिनका प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के तहत दावें पेंडिंग हैं, उनका 24 अप्रैल तक निपटारा किया जाए। इसके बाद उनके लिए एक नई बीमा पॉलिसी को प्रभावी बनाया जाएगा। इस संबंध में मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि नई व्यवस्था कोरोना-19 योद्धाओं को कवर करने के लिए मुहैया कराई जाएगी और इसके लिए मंत्रालय ‘न्यू इंडिया अश्योरेंस’ से संपर्क साधे हुए है और बातचीत चल रही है। मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है, “287 दावों का भुगतान बीमा कंपनी ने अबतक किया है। कोविड-19 से निपटने में मदद कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों के मनोबल को बढ़ाने में इस योजना ने अहम मनोवैज्ञानिक भूमिका निभाई है।”

PM Narendra Modi

 

मंत्रालय ने कहा, “कोविड-19 योद्धाओं के प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज (पीएमजीकेपी) बीमा पॉलिसी के तहत दावे 24 अप्रैल, 2021 तक निपटाए जाएंगे। इसके बाद कोविड-19 योद्धाओं के लिए नई बीमा पॉलिसी प्रभावी होगी।”

Corona

मंत्रालय ने कहा कि पीएमजीकेपी की पिछले साल मार्च में घोषणा की गई थी और इसकी अवधि को 24 अप्रैल तक तीन बार बढ़ाया जाएगा। इसे स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शुरू किया गया था, ताकि कोविड-19 के कारण कोई अप्रिय घटना होने की स्थिति में उनके परिवार का ध्यान रखा जा सके। पीएमजीकेपी के तहत 50 लाख रुपए का बीमा कवर मुहैया कराया जाता है।