newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: सिद्धू की जिद के आगे CM चन्नी ने किया सरेंडर, डीजीपी पद पर चट्टोपाध्याय की नियुक्ति

चन्नी सरकार ने सिद्धू का गुस्सा कम करने के लिए गुरुवार देर रात पंजाब के डीजीपी पद से इकबाल प्रीत सिंह सहोता को हटा दिया। सहोता की जगह अब सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को पंजाब का नया डीजीपी बनाया गया है।

चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की मांग के आगे आखिर सूबे के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को झुकना पड़ गया। चन्नी सरकार ने सिद्धू का गुस्सा कम करने के लिए गुरुवार देर रात पंजाब के डीजीपी पद से इकबाल प्रीत सिंह सहोता को हटा दिया। सहोता की जगह अब सिद्धार्थ चट्टोपाध्याय को पंजाब का नया डीजीपी बनाया गया है। फिलहाल चट्टोपाध्याय को कार्यवाहक डीजीपी के तौर पर तैनात किया गया है। सिद्धू लगातार सहोता को हटाने और चट्टोपाध्याय को नियुक्त करने की मांग कर रहे थे। इस मुद्दे पर सीएम चन्नी और सिद्धू के बीच तलवारें भी खिंची हुई थीं, लेकिन चन्नी ने आखिरकार सिद्धू की मांग के सामने सरेंडर कर दिया।

punjab dgp siddharth chattopadhyay

इससे पहले सिद्धू की मांग के सामने झुकते हुए चन्नी सरकार ने राज्य के महाधिवक्ता को हटा दिया था और सिद्धू के मनपंसद वकील को इस पद पर नियुक्त किया था। दरअसल, सिद्धू पहले सीएम रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ माहौल बनाते रहे। उन्होंने आरोप लगाया था कि गुरु ग्रंथ साहिब का अपमान करने वालों और ड्रग्स केस में फंसे अकाली नेता मजीठिया के खिलाफ अमरिंदर सिंह कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। अमरिंदर सिंह को आखिरकार सिद्धू की जिद के कारण कांग्रेस आलाकमान ने पद से हटा दिया और कैप्टन ने कांग्रेस भी छोड़ दी।

punjab new dgp order

कैप्टन के पद से हटने के बाद चन्नी को सीएम बनाया गया, लेकिन सिद्धू के तेवर पहले जैसे ही रहे। उन्होंने भी हाल तक चन्नी के खिलाफ आरोपों की बौछार जारी रखी। चन्नी के कंधे पर एक बार हाथ रखे सिद्धू की फोटो सामने आई। आरोप लगा कि सिद्धू ने चन्नी के सीएम पद का भी सम्मान नहीं किया, लेकिन सिद्धू को शायद इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता है। वो लगातार चन्नी सरकार के खिलाफ बयानबाजी जारी रखे हुए हैं। बीते दिनों नवजोत सिंह सिद्धू ने लुधियाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऐसे बयान दिए थे, जैसे पंजाब में कांग्रेस अगर दोबारा जीत गई, तो वो ही सीएम बनेंगे।