newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh : कोरोना के बीच बघेल सरकार में बदइंतजामी, कचरे की गाड़ी से लाए जा रहे हैं शव

Chhattisgarh Corona: छत्तीसगढ़ में हालत ये चुकी है कि, राज्य में अबतक 18 जिलों में लॉकडाउन लग चुका है लेकिन फिर भी संक्रमण दर बेतहाशा बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,528 टेस्ट हुए।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ने अब अपना विकराल रूप धारण कर लिया है। बता दें कि देश में कोरोना के हालात ऐसे हो गए हैं, कि एक दिन में अब दो लाख से भी अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में राज्यों में स्वास्थ्य से संबंधित सेवाएं भी बिगड़ती जा रही हैं। कोरोना के प्रकोप से मरने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती जा रही है। छत्तीसगढ़ में तो कोरोना से पीड़ित लोगों की हालत को बयान करने वाली एक तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें शवों को कचरे वाली गाड़ी से ले जाया जा रहा है। बता दें कि इन तस्वीरों को लेकर लोग अपना गुस्सा सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं। साथ ही छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार पर बिफर रहे हैं। बता दें कि जो तस्वीरें सामने आई हैं वो राजनांदगांव जिले की हैं।

Chhattisgarh Corona

बता दें कि डोंगरगांव में कोरोना से मरने वालों (दो सगी बहनों समेत तीन लोग) के शवों को कचरा फेंकने वाली गाड़ी में ले जाया जा रहा है। हालात ऐसे है कि अस्पतालों में मृतकों की संख्या बढ़ती जा रही है। जलाने की जगह पर शवों का ढेर लगा हुआ है। ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि आखिर राज्य सरकार इस स्थिति से किस तरह से निपट रही है।

Coronavirus

छत्तीसगढ़ में बदहाली का आलम यहीं तक नहीं है, कोरोना जांच को लेकर भी कई तरह की बदइंतजामी देखी जा रही है। बता दें कि कुछ जिलों में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। चिरमिरी रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य कर्मचारी बिना PPE किट के COVID19 टेस्ट (रैपिड एंटीजन टेस्ट) कर रहे हैं। ऐसे में लोगों का सवाल है कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी क्या स्वास्थ्य कर्मचारियों के जान के साथ खिलवाड़ नहीं कर रहे?

बता दें कि छत्तीसगढ़ में हालत ये चुकी है कि, राज्य में अबतक 18 जिलों में लॉकडाउन लग चुका है लेकिन फिर भी संक्रमण दर बेतहाशा बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 46,528 टेस्ट हुए। इनमें से 14,250 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, यानी प्रत्येक 100 जांच में 30.62 लोग पॉजिटिव मिले। बुधवार को प्रदेश में 73 संक्रमितों की मौत भी हुई। ऐसे में लोग छत्तीसगढ़ सरकार की बदइंतजामी को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं।

देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए मामलों ने 2 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,00,739 नए मामले आए हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 1,038 हो गई है।