newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘किसी ने ताली नहीं बजाई, सीटें खाली थी’, PM मोदी के संबोधन पर चिदंबरम ने कसा तंज, तो लोगों ने जमकर लगा दी क्लास

तीन दिवसीय अमेरिकी दौर पर गए पीएम मोदी अब स्वदेश लौट चुके हैं, लेकिन प्रतिक्रियाओं का सिलसिला अभी-भी जारी है। लोग अपनी-अपनी विचारधाराओं के हिसाब से पीएम मोदी के अमेरिकी दौर व यूएन में दिए उनके संबोधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

नई दिल्ली। तीन दिवसीय अमेरिकी दौर पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब स्वदेश लौट चुके हैं, लेकिन प्रतिक्रियाओं का सिलसिला अभी-भी जारी है। लोग अपनी-अपनी विचारधाराओं के हिसाब से पीएम मोदी के अमेरिकी दौर व यूएन में दिए उनके संबोधन पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, लेकिन इस बीच हर मसले पर केंद्र सरकार पर हमलावर रहने वाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम को पीएम मोदी के यूएन में दिए उनके संबोधन पर हमला बोला। लेकिन पीएम मोदी पर तंज कसना चिदंबरम को महंगा पड़ गया। सोशल मीडिया लोगों ने उनकी जमकर क्लास लगा दी। इतना ही नहीं, एक यूजर ने तो चिदंबरम को यहां तक कह दिया है कि बढ़ती उम्र के साथ अब आपकी सोच भी छोटी होती जा रही है।

Chidambaram

दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चिदंबरम ने पीएम मोदी के यूएन में दिए संबोधन पर ट्वीट कर कहा था कि, ”मुझे इस बात का दुख हुआ कि जब पीएम यूएन में भाषण दे रहे थे, तो यूएन में कुछ सीटें खाली थी। इतना ही नहीं, जब वे भाषण दे रहे थे तो किसी ने ताली तक नहीं बजाई। संयुक्त राष्ट्र में भारत का मिशन विफल हो गया।” वहीं, चिदंबरम के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उनकी ऐसी क्लास लगा दी कि कांग्रेस तो शर्म के मारे पानी-पानी हो गई। आइए, आगे जानते हैं कि आखिर सोशल मीडिया कैसे लोगों ने चिदंबरम को उनके इस ट्वीट को लेकर घेरा।

चिदंबरम की तो उधेड़ दी बखिया

एक यूजर ने चिदंबरम को हिदायत देते हुए कहा कि, ‘पहले सुनना सीखो। फिर कुर्सियों की गिनती करो। दुनियाभर के अरबों लोगों ने हमारे पीएम मोदी के भाषण को सुना है। नरेंद्र मोदी जी का भाषण सुनकर सभी देशभक्तों ने ताली बजाई हैं। सिर्फ कांग्रेस को छोड़कर।’

वहीं, एक यूजर ने लिखा कि, ‘मैंने पीएम मोदी का पूरा भाषण सुना है। उनके भाषण को सुनने के उपरांत कुल 4 मर्तबा ताली बजाईं थी। आपका अवलोकन पूरी तरह से सत्यरहित है।’

‘चिदंबरम जी पूरे विश्व में कोरोनावायरस चल रही है, तो हर एक जगह पर s.o.p. का पालन हो रहा है, तो यु एन में भी एस ओ पी बनाई होगी, इसलिए वहां पर संख्या कम है मिस्टर आप संख्या के बारे में क्यों पूछते हो भाषण सारी दुनिया सुन रही है।। उम्र के साथ आपकी सोच भी नीची हो गई है।’

‘अब ये भी बता दीजिए कि टोटल कितनी चेयर थीं, औऱ कितनी खाली रह गईं, जो भरी थीं,उन पर कौन कौन बैठा था, बैठने वालों में कितने लोग मास्क लगाये थे, जो लगाए थे,वो कौन कौन से कलर के थे, किस कलर के मास्क लगाए लोग अधिक थे।। It’s today’s homework यही काम रह गया है कांग्रेस को देने के लिए।’

‘अब चिचा आप लगता इमरान खान वाला संबोधन सुने रहे लगता है।आपको हताश होना चाहिये क्योंकि उस भड़वे के संबोधन के उपरांत कोई ताली नही बजाया। रही हमारे मोदीजी के समय तो वो हम भी देखे रहे तालियों की गूंज सुने रहे।’

‘यूएन में भारत की स्थाई सीट के प्रस्ताव को कांग्रेस के चाचा नेहरू ने चीन को गिफ्ट में दे दिया! गमलों में 7 करोड़ की गोभी उगाने वाले महाशय मोदी जी को देशभक्ति का ज्ञान बाँट रहे हैं?? आपको पता है क्या कि कांग्रेस की स्थापना किसने और क्यों की थी?’