newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haryana Budget 2023: हरियाणा सरकार ने युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए खोला पिटारा, जानिए बजट की अहम बातें

Haryana Budget 2023: वहीं बाहर प्रदेशों से आकर हरियाणा में पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए बजट में विशेष छात्रावास खोलने का प्रावधान किया गया है। वहीं अनुसूचित जातियों से जुड़े युवाओं को खुद को व्यापार स्थापित करने के लिए सरकार की तरफ विशेष छूट के साथ आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है।

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज राज्य का बजट पेश किया है। जिसमें सभी प्रस्तावित व्यय और आय का संग्रहित ब्योरा दर्ज है। बजट में सभी हितधारकों का विशेष ध्यान रखा गया है। मनोहर लाल ने 1,83,950 करोड़ का बजट पेश किया है। जिसमें उन्होंने विकास का पूरा खाका पेश करने का दावा किया है। यह दावा कितना सार्थक साबित हो पाता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बता पाएगा। बजट में किसानों, उद्ममियों, युवाओं और महिलाओं को विशेष तरजीह दी गई है। आइए, आगे आपको बजट से संबंधित कुछ विशेष बातों के बारे में विस्तार से बताते हैं।

बजट से संबंधित मुख्य बातें

आम जनता को राहत देते हुए बजट में कोई टैक्स नहीं लगाया गया है। यह बजट 1 लाख, 83 हजार, 950 करोड़ रखा गया है। पिछले साल यह बजट 1 लाख, 64 हजार, 808 करोड़ का था। बजट में परिवार के हित का भी विशेष ध्यान रखा गया है। परिवार से संबंधित बीमा योजनाओं की प्रक्रियाओं को सरल बनाने की दिशा में रूपरेखा प्रस्तुत की गई है, ताकि पारिवारिक लोगों को आर्थिक जोखिम से बचाया जा सकें।

बजट में सदस्य की मृत्यु या दिव्यांगता पर दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय परिवार सुरक्षा योजना का लाभ मिलने की बात कही गई है। इसके अलावा बजट में स्वास्थ्य में विशेष जोर दिया गया है। बता दें कि बजट में 700 बिस्तर का अत्याधुनिक मल्टी स्पेशलिसी जिला अस्पताल बनाने का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री ने बजट में प्रदेश में 11 नए मेडिकल कॉलेज खोलने का प्रावधान किया गया है।

इसके साथ ही अर्थव्यवस्था की रीढ माने जाने वाली कृषि का भी बजट में विशेष ध्यान रखा गया है। बता दें कि बजट में 20 हजार एकड़ क्षेत्र में प्राकृतिक खेती का लक्ष्य रखा है। बजट में 500 युवा किसानों को डरोन चलाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही में बजट में बुजुर्गों को मिलने वाले पेंशन की दर में इजाफा करने की बात कही गई है। उधर, सामाजिक कल्याण की दिशा में विभिन्न योजनाओं पर विशेष जोर दिया गया है। बता दें कि बजट में वृद्धावस्था सम्मान भत्ता, विधवा पेंशन और दिव्यांग पेंशन सहित सामाजिक सुरक्षा पेंशन को 2500 रुपये से बढ़ाकर 2750 रुपये करने का निर्णय लिया है।

युवाओं को बड़ी सौगात

बजट में युवाओं को भी विशेष सौगात दी गई है। अपना स्टर्ट अप खोलने के लिए युवाओं के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं। सरकार ने आईटीआई में दाखिला लेने वाले युवाओं को विशेष रूप से आर्थिक सहायता देने का भी ऐलान किया है, ताकि युवाओं के तकनीकी ज्ञान में इजाफा हो सकें। इसके अलावा प्रदेश में युवाओं के लिए खेल कूद से संबंधित अकादमी खोलने का भी ऐलान किया गया है।

वहीं बाहर से प्रदेशों में आकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों के लिए बजट में विशेष छात्रावास खोलने का प्रावधान किया गया है। वहीं अनुसूचित जातियों से जुड़े युवाओं को खुद को व्यापार स्थापित करने के लिए सरकार की तरफ विशेष छूट के साथ आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया गया है। तो इस तरह से आप देख सकते हैं कि बजट में सभी क्षेत्रों पर सरकार की तरफ से आर्थिक जोर दिया गया है।

बहरहाल, अब आगामी दिनों में यह देखना दिलचस्प रहेगा कि बजट में जिन वादों का दावा किया गया है, क्या वे वादे और दावे धरातल पर उतर पाते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।