newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Clash in Opposition: मोदी विरोध के नाम पर आपस में ही टकरा रहा विपक्ष, इनके बीच अब तकरार

Clash in Opposition: मोदी विरोध के लिए एकजुटता की विपक्ष की कोशिश हर बार नाकाम हो रही है। इसकी बड़ी वजह है इन विपक्षी दलों के बीच आपस में तकरार। सिर्फ 14 विपक्षी दलों में ही अभी एकता दिख रही है, लेकिन इनमें से कई दल बाहर भी हैं।

नई दिल्ली। मोदी विरोध के लिए एकजुटता की विपक्ष की कोशिश हर बार नाकाम हो रही है। इसकी बड़ी वजह है इन विपक्षी दलों के बीच आपस में तकरार। सिर्फ 14 विपक्षी दलों में ही अभी एकता दिख रही है, लेकिन इनमें से कई दल बाहर भी हैं। खैर बात विपक्ष में ही तकरार की करते हैं। ताजा मामला यूपीए सरकार में गलबहियां करने वाले कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस का है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने अब कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा है। गुलाम नबी भी केंद्र में मंत्री और जम्मू-कश्मीर के सीएम रह चुके हैं। गुलाम नबी आजाद ने हाल ही में कहा था कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को अब चुनाव, नौकरी और भूमि पर अधिकार की मांग करनी चाहिए। उन्हें अनुच्छेद 370 की वापसी की मांग नहीं करनी चाहिए। इस पर उमर अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ की रैली में पलटवार किया है। उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि अनुच्छेद 370 कांग्रेस और पहले पीएम जवाहरलाल नेहरू की विरासत है। अगर कांग्रेस अपनी विरासत की ही रक्षा नहीं कर सकती, तो दूसरों के लिए भला क्या कर सकती है।

Sonia gandhi

बता दें कि कांग्रेस और विपक्ष के अन्य दलों के बीच भी तकरार पहले से होती रही है। हाल ही में टीएमसी की सुप्रीमो ममता बनर्जी दिल्ली आई थीं, तो उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात नहीं की। ममता ने इस बारे में सवाल पूछे जाने पर कहा था कि संविधान में कहीं लिखा नहीं है कि दिल्ली आने पर हर बार सोनिया से मुलाकात करनी होगी। ममता ने पहली बार ऐसा किया। जबकि, पहले हर बार दिल्ली आने पर वो सोनिया से मिलती रही थीं। ममता ने अब कांग्रेस के नेताओं को भी टीएमसी में ज्वाइन कराना शुरू कर दिया है। इससे भी दोनों दलों के बीच टकराव बढ़ गया है।

उधर, यूपी की बात करें, तो यहां चुनाव होने वाले हैं, लेकिन विपक्ष की एकता यहां भी तार-तार है। सपा, बीएसपी और कांग्रेस में यहां पटरी नहीं खाती। सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बीएसपी की सुप्रीमो मायावती आए दिन कांग्रेस पर निशाना साधते हैं। यूपी में कांग्रेस अभी अकेली खड़ी है। हालांकि, कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का दावा है कि इस बार यूपी चुनाव में उनकी पार्टी बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।