newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

हनुमान बेनीवाल ने दी एनडीए से अलग होने की धमकी तो पढ़िए जवाब में BJP ने क्या कहा…

Rajasthan BJP: संयुक्त प्रेस बयान में इन नेताओं ने बेनीवाल(Beniwal) द्वारा बीजेपी(BJP) से संबंध तोड़ने की धमकी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि बेनीवाल कल नहीं आज ही भाजपा से अपने संबंध तोड़ लें।

नई दिल्ली। कृषि कानूनों को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) लगातार NDA से संबंध तोड़ने की धमकी दे रहे हैं। ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से साफ कह दिया गया है कि, बेनीवाल आज ही संबंध तोड़ लें। बता दें कि कृषि कानूनों के अलावा राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के खिलाफ बेनीवाल लगातार विरोध के सुर छेड़े हुए हैं। ऐसे में इस बयानबाजी को लेकर कोटा संभाग के बीजेपी नेताओं ने उन पर सामूहिक रूप से जवाबी प्रहार किया है। वहीं इन नेताओं ने पार्टी आलाकमान को पत्र भी लिखा है. छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी समेत पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत, प्रह्लाद गुंजल, विद्याशंकर नंदवाना और पूर्व जिला प्रमुख गोविंद सिंह परमार ने संयुक्त प्रेस बयान जारी कर नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल पर पलटवार किया है।

hanuman beniwal

संयुक्त प्रेस बयान में इन नेताओं ने बेनीवाल द्वारा बीजेपी से संबंध तोड़ने की धमकी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि बेनीवाल कल नहीं आज ही भाजपा से अपने संबंध तोड़ लें। बीजेपी को उनकी कोई जरूरत नहीं है। बीजेपी नहीं बल्कि बेनीवाल ही आगे बढ़कर दरवाजे पर आये थे। बीजेपी आज देश में शक्तिशाली पार्टी बन चुकी है। इसका कोई भी राजनीतिक दल मुकाबला नहीं कर पा रहा है। बेनीवाल की तथाकथित राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी राज्य के मुट्ठीभर लोगों में वो भी जाति विशेष में सिमटी हुई है।

बयान में नेताओं ने कहा कि, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर बेनीवाल आये दिन कीचड़ उछालने से बाज आयें। वसुंधरा राजे आज भी राजस्थान की लोकप्रिय जननायिका होते हुए करोड़ों लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। बता दें कि बेनीवाल को लेकर पार्टी नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखा है।

vasundhra raje

पत्र में सवाल किया गया है कि आखिर बेनीवाल इतनी बयानबाजी के बाद भी पार्टी अभी तक उनको क्यों बर्दाश्त कर रही है। यह समझ में नहीं आ रहा है? नेताओं का कहना है कि बेनीवाल अभी भारत सरकार द्वारा लागू किए कृषि विधेयकों को वापस नहीं लेने पर फिर पार्टी से संबंध तोड़ने की धमकी दे रहे हैं।