newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Meghalaya: मेघालय में अगर त्रिशंकु विधानसभा हुई तो क्या बीजेपी का फिर साथ लेंगे कोनरॉड संगमा? इस सवाल पर क्या बोले जानिए

मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी गुरुवार को आएंगे। कल ही त्रिपुरा और नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आने वाले हैं। बीते दिनों जो एक्जिट पोल के नतीजे आए थे, उनके हिसाब से मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा बनने की उम्मीद है। हालांकि कोनरॉड संगमा की एनपीपी को ज्यादा सीटें मिलती बताई गई हैं।

शिलांग। मेघालय विधानसभा चुनाव के नतीजे कल यानी गुरुवार को आएंगे। कल ही त्रिपुरा और नगालैंड विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आने वाले हैं। बीते दिनों जो एक्जिट पोल के नतीजे आए थे, उनके हिसाब से मेघालय में त्रिशंकु विधानसभा बनने की उम्मीद है। हालांकि, सीएम कोनरॉड संगमा की पार्टी एनपीपी को सबसे ज्यादा सीटें मिलते बताया गया है। क्या त्रिशंकु विधानसभा होने पर कोनरॉड संगमा किसी और पार्टी मसलन बीजेपी का साथ लेंगे? इसका जवाब खुद संगमा ने मीडिया से बातचीत में दिया है। कोनरॉड संगमा ने एक्जिट पोल के नतीजों पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि उनको भी ऐसे ही नतीजों की उम्मीद है।

conrad sangma 2

कोनरॉड संगमा ने ये जरूर दावा किया कि एनपीपी को अपने दम पर बहुमत मिल जाएगा। साथ ही उन्होंने ये भी संकेत दिए कि अगर बहुमत न मिला, तो गठबंधन का रास्ता वो खुला रखेंगे। गठबंधन के लिए किससे हाथ मिलाएंगे, इसका खुलासा कोनरॉड संगमा ने नहीं किया है। उन्होंने कहा कि हम पिछली बार से ज्यादा सीटें लाएंगे। राज्य के हित में जो अच्छा होगा वो करेंगे। कोनरॉड संगमा ने कहा कि हम देखेंगे कि कौन सी पार्टी हमारे पूर्वोत्तर को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिला सकती है। कोनरॉड संगमा की इस बात से लग रहा है कि वो गठबंधन के लिए एक बार फिर बीजेपी से हाथ मिला सकते हैं।

conrad sangma 3

साल 2018 में एनपीपी को सबसे ज्यादा सीटें मिली थीं। तब 2 सीट हासिल करने वाली बीजेपी ने उसे समर्थन दिया था। बीजेपी ने पूरे कार्यकाल संगमा सरकार को अपना समर्थन जारी रखा। इस बार बीजेपी ने मेघालय विधानसभा का चुनाव अपने दम पर लड़ा है। एक्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक बीजेपी की सीटों में इजाफा हो सकता है। वहीं, कोनरॉड संगमा की एनपीपी की सीटों में भी काफी बढ़ोतरी होने की बात एक्जिट पोल में कही गई है। हालांकि, अंतिम नतीजे कल दोपहर तक ही पता चलेंगे और तभी मेघालय में नई सरकार के बारे में चीजें साफ होंगी।