newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना की चपेट में आए हरियाणा के सीएम मनोहर लाल, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

नई दिल्ली। हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal) की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएम मनोहर लाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मैंने कोरोना का टेस्ट आज करवाया, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने कहा, ”मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह में मेरे संपर्क में आए हैं, टेस्ट करवाएं।”

manohar-Lal-khattar

सीएम मनोहर लाल ने खुद के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देने के अलावा लोगों से अपील की है। उन्‍होंने लिखा, ‘मैं सभी सहकर्मियों और सहयोगियों से अपील करता हूं जो पिछले सप्ताह मेरे संपर्क में आए वो अपनी कोरोना जांच करवा लें। इसके अलावा मैं सभी से होम क्‍वारंटाइन में जाने की अपील करता हूं।’

बता दें कि आज सुबह ही मुख्यमंत्री का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए पंचकूला कोविड लैब में भेजा गया था। जबकि शाम होते होते उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आइसोलेट हो गए हैं। वहीं, स्वास्थ्य विभाग मुख्यमंत्री के संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार करने में जुट गया है।