newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Warning Of Yogi Adityanath: ‘बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले सीधे यमराज के पास जाएंगे’, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की खुली चेतावनी

महिलाओं को परेशान और अपराध करने वालों के प्रति यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की नीति बिल्कुल साफ है। ऐसे तत्वों को जेल भेजने या पुलिस एनकाउंटर में मार गिराए जाने की उनकी नीति 2017 से यूपी में लागू हुई है। यूपी में योगी के राज में अब किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाता है।

गोरखपुर। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोहदों को सीधी चेतावनी दी है। योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में कहा कि बेटियों से छेड़छाड़ करने वालों को यमराज के पास पहुंचाने से कोई रोक नहीं सकेगा। बता दें कि रविवार को ही यूपी के अंबेडकरनगर जिले में पुलिस ने छेड़छाड़ के वक्त छात्रा की मौत होने के मामले के 2 आरोपियों को भागने की कोशिश करते वक्त पैर में गोली मारी। तीसरा आरोपी खुद गिरकर पैर की हड्डी तुड़ा बैठा है। योगी आदित्यनाथ ने मानसरोवर रामलीला मैदान से अब शोहदों को खुली चेतावनी दे दी है। योगी ने साफ कहा कि कानून संरक्षण के लिए है। कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।

CM Yogi Adityanath

महिलाओं को परेशान और अपराध करने वालों के प्रति यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की नीति बिल्कुल साफ है। ऐसे तत्वों को जेल भेजने या पुलिस एनकाउंटर में मार गिराए जाने की उनकी नीति 2017 से यूपी में लागू हुई है। 2017 में यूपी में बीजेपी की सरकार बनने के बाद पुलिस को अपराधियों से निपटने की खुली छूट योगी आदित्यनाथ ने दी थी। नतीजे में तमाम बड़े अपराधी एनकाउंटर में ढेर किए जा चुके हैं। अन्य अपराधियों ने खुद जान बचाने के लिए सरेंडर करना बेहतर समझा है।

CM Yogi Adityanath pic

यूपी में बीजेपी की सरकार बनने से पहले वो दौर भी था, जब शाम होते ही महिलाएं घर में ही रहने को मजबूर थीं। इसकी वजह अपराध काफी बढ़ जाना था। यूपी में उस दौरान ऐसे मामले भी हुए थे कि हाइवे से जा रहे परिवार को अगवा कर महिलाओं से सड़क किनारे रेप तक किया गया। योगी के शासन संभालने के बाद से अपराधियों पर जिस तरह की कार्रवाई हुई है, उससे अब महिलाओं के लिए यूपी में सुरक्षित माहौल बना है। अब महिलाएं देर रात तक भी आ-जा सकती हैं। पुलिस तो चौकस रहती ही है।