newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: चुनाव में शिकस्त खाने के बाद पहली बार अखिलेश का CM योगी से हुआ सामना, हाथ मिलाया और…

Uttar Pradesh: बता दें कि सोमवार को विधानसभा में नए चुने गए सभी 403 विधायकों का शपथग्रहण कार्यक्रम होना है। इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश का आमना-सामना हुआ और दोनों नेताओं के बीच शुभकामनाओं का आदान प्रदान भी हुआ। खास बात ये है कि दोनों ही नेता भले ही चुनावी रैली के दौरान एक दूसरे पर हमलावर रहे हो। लेकिन यूपी विधानसभा में सीएम योगी और अखिलेश का अलग अंदाज देखने को मिला। 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के बाद योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath ) ने 25 मार्च को मुख्यमंत्री शपथ ली। सीएम योगी के साथ केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। इसके अलावा 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इसके बाद अब जल्द ही इन मंंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो जाएगा। इसी बीच चुनाव में हार का सामना करने के बाद पहली बार समाजवादी पार्टी  प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आमना-सामना हुआ है। जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो यूपी विधानसभा का है जहां अखिलेश यादव ने सीएम योगी से हाथ मिलाया। वहीं सीएम योगी ने भी मुस्कुराते हुए अखिलेश यादव की पीठ थपथपाई और बधाई दी।

CM Yogi and Akhilesh Yadav

दोनों नेता इस दौरान एक-दूसरे को देखकर हंसते हुए भी दिखे। वहीं अखिलेश यादव से हाथ मिलाने के बाद सीएम योगी अपनी सीट की ओर चले गए। बता दें कि सोमवार को विधानसभा में नए चुने गए सभी 403 विधायकों का शपथग्रहण कार्यक्रम होना है। इसी दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश का आमना-सामना हुआ और दोनों नेताओं के बीच शुभकामनाओं का आदान प्रदान भी हुआ। खास बात ये है कि दोनों ही नेता भले ही चुनावी रैली के दौरान एक दूसरे पर हमलावर रहे हो। लेकिन यूपी विधानसभा में सीएम योगी और अखिलेश का अलग अंदाज देखने को मिला।

यहां देखिए वीडियो-

बता दें कि यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। पहले चरण के लिए 10 फरवरी को वोटिंग हुई थी, जबकि 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे। यूपी चुनाव में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन किया और 273 सीटों पर जीत का परचम लहराया, जबकि समाजवादी पार्टी 125 सीटों पर जीत हासिल कर पाई। इसके अलावा कांग्रेस का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा और पार्टी महज 2 सीटें ही जीत पाई। वहीं मायावती की पार्टी बसपा केवल एक सीट जीत सकी।