newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttarakhand: सीएम योगी और त्रिवेंद्र सिंह रावत पहुंचे बदरीनाथ धाम, दोनों ने की पूजा-अर्चना

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के दर्शन किए।

नई दिल्ली। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (Trivendra Singh Rawat) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham) के दर्शन किए। वहां पहुंच कर उन्होंने बाबा बदरीनाथ के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। दोनों ने मंदिर में करीब 15 मिनट पूजा-पाठ की और फिर बाहर आए।

yogi2

दोनों मुख्यमंत्री आज हेलिकॉप्टर से बद्रीनाथ पहुंचे। दोनों गौचर से बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए थे। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बता दें कि दोनों सीएम कल केदारनाथ में बर्फबारी होने से मौसम की स्थिति खराब होने के कारण वहां फंस गए थे और कुछ देर बाद वे वहां से गौचर के लिए रवाना हुए थे।

आपको बता दें कि दोनों सीएम रविवार को केदारनाथ पहुंचे थे, यहां उन्हें केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सम्मिलित होना था। उसके बाद बदरीनाथ पहुंचकर दर्शन एवं पूजन करना था। सोमवार को भाई दूज पर केदारनाथ धाम के कपाट सुबह 8.30 बजे पूरी विधि-विधान के साथ बंद कर दिए गए है। इस दौरान दौनों सीएम मौजूद रहे थे।