newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

काबिल नेताओं की कद्र को लेकर सिंधिया ने दिया ऐसा बयान कि तिलमिला जाएगा कांग्रेस का आलाकमान

कांग्रेस (Congress) का दामन छोड़कर करीब पांच महीने पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने वाले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है।

इंदौर। कांग्रेस (Congress) का दामन छोड़कर करीब पांच महीने पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने वाले राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में काबिल नेताओं की कद्र नहीं है। सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने भी हाल ही में यही स्थिति झेली है।

Jyotiraditya Scindia

दरअसल, संवादाताओं से बात करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ”पायलट मेरे मित्र हैं। उन्होंने जो पीड़ा झेली है, उससे सब लोग वाकिफ हैं। कांग्रेस किस तरह इतने विलंब के बाद अपना घर दुरुस्त करने की कोशिश कर रही है, इस बात से भी सब वाकिफ हैं। यह दु:ख की बात है कि कांग्रेस में काबिलियत पर प्रश्न चिन्ह खड़ा किया जाता है। यही स्थिति मेरे पूर्व सहयोगी (पायलट) ने भी झेली है।

Sachin Pilot

इसके अलावा उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया गया है, अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास किया गया है और चीन को ईंट का जवाब पत्थर से दिया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के इन अहम कदमों के बाद कांग्रेस अब पूरी तरह विफलता की राह पर जा रही है।

Congress

 

वहीं, ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के मामले पर सिंधिया ने कहा, “इंटरनेट एक स्वतंत्र माध्यम है। लेकिन जनता का विश्वास खोने वाले लोगों के पास जब कहने को कुछ नहीं होता है, तो इन मुद्दों को पकड़ा जाता है।”