newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

‘किसानों ने तलवार-लाठी से बोला हमला, की पत्थरबाजी’…लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में CM योगी हुए सख्त, कहा- ‘दोषियों पर होगी कड़ी कार्रवाई’

Lakhimpur Kheri Violence Case: मामले में बीच कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें कुछ लोगों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। ये ‘किसान प्रदर्शनकारी’ लाठी-डंडे लेकर लोगों के साथ मार-पीट करते दिखाई दे रहे हैं।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में ‘किसान प्रदर्शनकारियों’ ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर किए गए हमले में 8 लोगों की मौत हो गई है। इस मामले पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अब प्रतिक्रिया सामने आई है। सीएम योगी ने इस मामले पर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है साथ ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाने की बात कही है। योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक ट्वीट कर मामले पर अपनी रखी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “जनपद लखीमपुर खीरी में घटित हुई घटना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। यूपी सरकार इस घटना के कारणों की तह में जाएगी तथा घटना में शामिल तत्वों को बेनकाब करेगी व दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करेगी।”

अपने दूसरे ट्वीट में सीएम योगी ने लिखा, “मौके पर शासन द्वारा अपर मुख्य सचिव नियुक्ति, कार्मिक एवं कृषि, ए.डी.जी. कानून-व्यवस्था, आयुक्त लखनऊ तथा आई.जी. लखनऊ मौजूद हैं तथा स्थिति को नियंत्रण में रखते हुए घटना के कारणों की गहराई से जांच कर रहे हैं। घटना में लिप्त जो भी जिम्मेदार होगा, सरकार उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही करेगी।”


इसके आगे सीएम योगी ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, “क्षेत्र के सभी लोगों से अपील है कि वे किसी के बहकावे में न आएं व मौके पर शान्ति-व्यवस्था कायम रखने में अपना योगदान दें। किसी प्रकार के निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले मौके पर हो रही जांच तथा कार्यवाही का इन्तजार करें।”


आपको बता दें, मामले में बीच कुछ वीडियो भी सामने आए हैं जिनमें कुछ लोगों को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। ये ‘किसान प्रदर्शनकारी’ लाठी-डंडे लेकर लोगों के साथ मार-पीट करते दिखाई दे रहे हैं। तथाकथित ‘किसानों’ का कहना है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय कुमार मिश्रा के बेटे ने जबरदस्ती ‘आंदोलनकारियों’ के ऊपर गाड़ी चढ़ा कर उन्हें कुचल दिया। हालांकि अभी तक ये साफ़ नहीं है कि सामने आए वीडियो में जिस व्यक्ति की पिटाई हुई है, उसकी क्या स्थिति है।