newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election Results 2022: सोशल मीडिया पर छाया CM योगी का जलवा, बुलडोजर को लेकर लोग दे रहे ये रिएक्शन

UP Election Results 2022: सोशल मीडिया पर बुलडोजर इज बैक नाम से हैशटैग चलाया जा रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया पर खुलकर बीजेपी का सपोर्ट कर रहे हैं और बढ़त को देखते हुए कई मीम्स और फोटोज शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड हो रहा है आ रहे हैं बुलडोजर वाले बाबा। वहीं हर तरफ बुलडोजर की फोटोज ही नजर आ रही है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सपा को पीछे छोड़ते हुए बीजेपी बढ़त बना रही है। बीजेपी  262 पर चल रही है। 407 सीटों वालों प्रदेश में बीजेपी  262, कांग्रेस 3, एसपी 126 और अन्य 03 और बीएसपी 06 पर चल रही है। बता दें कि प्रदेश में 10 फरवरी से मतदान शुरू हुए थे और 7 चरणों में चुनाव संपन्न किए गए। इन सात चरणों के तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को मतदान हुआ। प्रदेश में पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर, दूसरा चरण 14 फरवरी को 9 जिलों की 55 सीटों पर, 20 फरवरी को पश्चिम और बुंदेलखंड में तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर मतदान हुआ।अब सोशल मीडिया पर योगी आदित्यनाथ ट्रेंड कर रहे हैं। बुलडोजर इज बैक हैशटैग से यूजर्स प्रदेश में बीजेपी की जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं। यूजर्स बुलडोजर  की फोटो शेयर कर योगी आदित्यनाथ को सपोर्ट कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर छाया बुलडोजर

सोशल मीडिया पर बुलडोजर इज बैक नाम से हैशटैग चलाया जा रहा है। यूजर्स सोशल मीडिया पर खुलकर बीजेपी का सपोर्ट कर रहे हैं और बढ़त को देखते हुए कई मीम्स और फोटोज शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड हो रहा है ..आ रहे है बुलडोजर वाले बाबा। वहीं हर तरफ बुलडोजर की फोटोज ही नजर आ रही है।


यहां देखें रिएक्शन

एक यूजर ने लिखा- पहन कर भगवा लगाकर चंदन, गर्व से करेंगे योगी जी का पुन अभिनंदन


वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- आएंगे तो योगी….