newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mamata Angry On Mahua: टीएमसी में अंदरूनी सियासत कर रहीं सांसद महुआ मोइत्रा पर भड़कीं ममता, सबके सामने लगाई फटकार

महुआ के बारे में पार्टी के एक नेता ने ममता से शिकायत कर दी। इस नेता ने ममता से बताया कि महुआ बेवजह उनके क्षेत्र में अपनी टांग अड़ाती हैं। भड़कीं ममता बनर्जी ने इस पर पार्टी की मीटिंग में खुलेआम महुआ को चेतावनी दे दी। ममता ने महुआ से साफ कहा कि वो अपनी सीट को देखें।

कोलकाता। महुआ मोइत्रा लोकसभा में टीएमसी की सांसद हैं। वो काफी मुखर भी रहती हैं, लेकिन महुआ पर अब पार्टी की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भड़क गई हैं। इसकी वजह है आंतरिक सियासत। महुआ के बारे में पार्टी के एक नेता ने ममता से शिकायत कर दी। इस नेता ने ममता से बताया कि महुआ बेवजह उनके क्षेत्र में अपनी टांग अड़ाती हैं। भड़कीं ममता बनर्जी ने इस पर पार्टी की मीटिंग में खुलेआम महुआ को चेतावनी दे दी। ममता ने महुआ से साफ कहा कि वो अपनी सीट को देखें। दूसरे के इलाके में घुसकर दखलंदाजी न करें।

महुआ मोइत्रा अभी बंगाल के कृष्णनगर सीट से सांसद हैं। इससे पहले वो नदिया जिले की करीमपुर विधानसभा सीट से विधायक रही हैं। करीमपुर के टीएमसी विधायक विमलेंदु सिन्हा रॉय ने ममता से शिकायत की थी कि महुआ गाहे-बगाहे उनके इलाके में दखलंदाजी करती हैं। इस पर कोलकाता में बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की मीटिंग में ममता ने महुआ से साफ कहा कि वो अपनी सीट यानी कृष्णनगर पर ध्यान दें। ममता ने कहा कि करीमपुर का प्रभार मुर्शिदाबाद के सांसद अबु ताहिर के पास है और वो ही सारे मामले देखेंगे। विमलेंदु सिन्हा रॉय ने महुआ को फटकार लगाए जाने पर खुशी जताई है। उन्होंने आरोप लगाया कि महुआ उनके क्षेत्र में पहुंचकर सिर्फ समस्याएं खड़ी करती हैं। विधायक ने कहा कि मैं करीमपुर से दो बार का विधायक हूं। वो (महुआ) अक्सर यहां आती हैं और मुझे इग्नोर किया जाता है। वो मुझे यहां काम नहीं करने देतीं। इसी वजह से मैंने ममता दीदी से शिकायत की थी।

महुआ मोइत्रा को ममता की तरफ से फटकार लगाए जाने पर बीजेपी ने चुटकी ली है। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्विटर पर लिखा कि मां काली पर विवादित बयान देने वाली और वामपंथियों की पसंदीदा महुआ मोइत्रा को उनकी ही पार्टी पसंद नहीं करती। ममता बनर्जी ने सरेआम उनको बेइज्जत किया। ऐसा ही चलता रहा, तो वो (महुआ) भी राहुल गांधी की तरह सड़क पर दिखेंगी। हालांकि, उसकी वजह दूसरी होगी।