newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hathras Gangrape: सीएम योगी का आया पहला रिएक्शन, कहा-दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी जो…

CM Yogi Adityanath on Hathras gang-rape case: एक तरफ जहां हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) मामले को लेकर देश के लोगों में गुस्सा है। वहीं दूसरी ओर हाथरस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। कई विपक्षी पार्टियां मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Govt) और यूपी पुलिस (UP Police) के रवैये को लेकर सवाल उठा रही हैं।

नई दिल्ली। एक तरफ जहां हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) मामले को लेकर देश के लोगों में गुस्सा है। वहीं दूसरी ओर हाथरस मामले को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है। कई विपक्षी पार्टियां मामले में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Govt) और यूपी पुलिस (UP Police) के रवैये को लेकर सवाल उठा रही हैं। इन सबके बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पहला रिएक्शन सामने आया है। सीएम योगी ने कहा कि हम प्रत्येक माताओं-बहनों की सुरक्षा और विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं। दोषियों को ऐसी सजा मिलेगी भविष्य के लिए उदाहरण बन जाएगी।

Hathras

सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में माताओं-बहनों के सम्मान-स्वाभिमान को क्षति पहुंचाने का विचार मात्र रखने वालों का समूल नाश सुनिश्चित है। इन्हें ऐसा दंड मिलेगा जो भविष्य में उदाहरण प्रस्तुत करेगा। आपकी उत्तर प्रदेश सरकार प्रत्येक माता-बहन की सुरक्षा व विकास हेतु संकल्पबद्ध है। यह हमारा संकल्प है-वचन है।’

आपको बता दें कि 14 सितंबर को हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय दलित लड़की से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। लड़की को रीढ़ की हड्डी में चोट और जीभ कटने की वजह से पहले अलीगढ़ के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। उसके बाद उसे दिल्ली स्थित सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था, जहां मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गई थी।