newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election 2022: अहमदाबाद ब्लास्ट केस में फांसी पाने वाले का है सपा से कनेक्शन!, रैली में CM योगी ने दी बड़ी जानकारी

UP Election 2022: सीएम योगी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”मैं थोड़ी देर पहले अहमदाबाद के एक न्यायालय का फैसला को पढ़ रहा था। अहमदाबाद में एक सीरियल ब्लास्ट हुए थे, कई लोग मारे गए थे। उस सीरियल ब्लास्ट की घटना के लिए जो आतंकी जिम्मेदार थे उसमें एक आजमगढ़ के संजरपुर का भी एक आतंकवादी था और इससे भी गंभीर बात है कि उस आतंकवादी को आज कोर्ट ने मृत्युदंड की सजा दी है।”

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए मतदान होने है। बता दें कि तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने है। राज्य में तीसरे चरण के होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार के आखिरी दिन उम्मीदवार एड़ी चोटी का जोर लगाने में जुट हुए हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचे। जहां उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला करते हुए आतंकवादी के परिवार के साथ रिश्ता बता डाला है। दरअसल शुक्रवार को सीएम योगी ने अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट में आए फैसले का जिक्र कर ये बयान दिया।

CM Yogi Adityanath

सीएम योगी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”मैं थोड़ी देर पहले अहमदाबाद के एक न्यायालय का फैसला को पढ़ रहा था। अहमदाबाद में एक सीरियल ब्लास्ट हुए थे, कई लोग मारे गए थे। उस सीरियल ब्लास्ट की घटना के लिए जो आतंकी जिम्मेदार थे उसमें एक आजमगढ़ के संजरपुर का भी एक आतंकवादी था और इससे भी गंभीर बात है कि उस आतंकवादी को आज कोर्ट ने मृत्युदंड की सजा दी है।”

सीएम योगी ने आगे कहा, ”उस आतंकवादी के पिता का संबंध, उसके पिता का संबंध समाजवादी पार्टी से है। अब अनुमान कर सकते हैं कि आपको आतकंवादियों के प्रति संवेदना व्यक्त करने वाले, आतंकवादियों के हित चिंतक या उनके प्रति सर्वस्व न्योछावर करने वाली दल को जिताना है, या आपकी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन की ओर ले जाने वाली भारतीय जनता पार्टी को, यही आह्वान मैं करने आया हूं।” बता दें कि 2008 अहमदाबाद ब्लास्ट मामले में आज गुजरात की एक विशेष अदालत फैसला सुनाया है। कोर्ट ने मामले में 38 दोषियों को मौत की सजा को सुनाई है, जबकि मामले में 11 दोषियों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई है।