newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर PM मोदी, वडोदरा में रखेंगे देश के पहले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्लांट की नींव

PM Narendra Modi Gujarat Visit: बता दें कि पहली मर्तबा है जब देश में कोई प्राइवेट कंपनी किसी विमान को बनाने का काम कर रही है। इसके साथ ही इसे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

नई दिल्ली। गुजरात विधानसभा चुनाव ((Gujarat Assembly Elections) की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग जल्द ही कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक, आयोग एक या दो नवंबर को चुनाव की तारीख की घोषणा कर सकता है। माना जा रहा है कि राज्य में दो चरणों में चुनाव हो सकते है। इसी बीच चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज से तीन के गुजरात दौरे पर जा रहे है। जहां वो राज्य को कई परियोजनाओं की सौगात देने जा रहे है। वड़ोदरा में पीएम मोदी देश के पहले ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट प्लांट की आधारशिला रखेंगे। इस प्लांट में सी-295 मिलिट्री ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट का निर्माण कार्य शुरू होगा। स्पेन की एयरबस डिफेंस एंड एयरोस्पेस कंपनी और टाटा कॉन्सोर्टियम मिलकर इस प्लांट को शुरू करने वाला है। सी-295 एयरक्राफ्ट पहली बार यूरोप से बाहर बनेगा।

बता दें कि पहली मर्तबा है जब देश में कोई प्राइवेट कंपनी ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट बनाने का काम करने जा रही है। स्पेन की कंपनी के सहयोग से 40 एयरक्राफ्ट का निर्माण देश में होने जा रहा है। देश में इसके साथ ही इसे आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अहम कदम के तौर पर देखा जा रहा है। पीएम मोदी के अलावा इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ एयरबस और टाटा कंपनी से जुड़े अधिकारी भी शामिल होंगे।

इसके अलावा गुजरात दौरे के दूसरे दिन पीएम मोदी सरदार पटेल की जयंती के मौके पर सोमवार को सुबह 8 बजे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पुष्पाजंलि अर्पित करेंगे और आखिरी दिन पीएम मोदी 82 विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बात करेंगे।