newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

सीएम योगी ने किए काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन, कॉरिडोर का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिन के वाराणसी (Varanasi) दौरे पर हैं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ काल भैरव (Kaal Bhairav Temple) के दरबार पहुंचे। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ के मंदिर (Temple of Kashi Vishwanath) पहुंचे। फिर पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण किया।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) दो दिन के वाराणसी (Varanasi) दौरे पर हैं। इस दौरान योगी आदित्यनाथ रात्रि निरीक्षण से पहले काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव (Kaal Bhairav Temple) के दरबार पहुंचे। काल भैरव मंदिर में योगी आदित्यनाथ ने बाबा का विधिवत पूजन अर्चन किया। काल भैरव मंदिर में दर्शन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ काशी विश्वनाथ के मंदिर (Temple of Kashi Vishwanath) पहुंचे।

yogi at varanasi4

मंदिर में बाबा विश्वनाथ के पूजन के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट विश्वनाथ धाम का स्थलीय निरीक्षण कर किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान अधिकारियों से कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए।

yogi at varanasi2

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का किया निरीक्षण

सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण भी किया। कॉरिडोर का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी गोदौलिया पहुंचे। यहां पर सीएम ने गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक बनने वाले पाथवे का स्थलीय निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे। यहां उन्होंने मां गंगा का आचमन किया, इसके बाद बाढ़ के हालात का जायजा लिया फिर सीएम का काफिला सर्किट हाउस के लिए बढ़ गया।

BHU में की कोरोना समीक्षा बैठक

रात्रि निरीक्षण और दर्शन पूजन से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू सेंट्रल ऑफिस के हॉल में वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव हेतु किए गए कार्यों एवं व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में अधिकारियों से निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों से हो रही मनमाने लूट पर लगाम लगाने के निर्देश दिए । इसके साथ ही सीएम ने समय समय पर अधिकारियों को निजी अस्पतालों के स्थलीय निरीक्षण के आदेश भी दिया।

yogi at varanasi

अधिकारियों को दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीएचयू से व्यवस्थाओं के सुधार और मरीजों के बेहतर इलाज की बात भी कही। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कोविड और नॉन कोविड मरीजों के लिये अलग-अलग डायलिसिस मशीन रखने का आदेश भी दिया।