newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Twitter की बढ़ी और मुश्किलें, पुलिस ने MD मनीष माहेश्वरी के खिलाफ दर्ज की एक और FIR

Twitter India: इसी बीच गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो वायरल करने के मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में अब ट्विटर इंडिया के एमडी एक और नई मुसीबत में पड़ गए हैं।

नई दिल्ली। नए आईटी नियमों को लेकर भारत सरकार (Indian Govt) और माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर (Twitter) के बीच तनातनी जारी है। भारत सरकार ट्विटर के खिलाफ सख्त से सख्त कदम उठा रही है। लेकिन ट्विटर अपनी कायराना हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। इसी बीच गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग से मारपीट का वीडियो वायरल करने के मामले में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में अब ट्विटर इंडिया के एमडी एक और नई मुसीबत में पड़ गए हैं। दरअसल मनीष माहेश्वरी के खिलाफ राजधानी दिल्ली में एक और केस दर्ज किया गया है।

MD Manish Maheshwari

खबरों के मुताबिक, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी और एक गैर-लाभकारी संगठन के खिलाफ दिल्ली पुलिस साइबर सेल के समक्ष शिकायत दर्ज की गई है।

ट्विटर पर दिखाया भारत का गलत नक्शा

बता दें कि इससे पहले सोमवार को ट्विटर ने भारत के नक्शे से छेड़छाड़ की थी। ट्विटर ने एक बार फिर भारत का गलत नक्शा दिखाया था। अपनी वेबसाइट पर ट्विटर ने जम्मू -कश्मीर और लद्दाख को अलग-अलग देश बताया। इतना ही नहीं ट्विटर ने भारतीय हिस्से को चीन का भाग बताया। हालांकि बाद में विवाद को बढ़ाता देख ट्विटर ने अपनी गलती सुधारते हुए जम्मू-कश्मीर को अलग देश और लेह-लद्दाख को चीन का हिस्सा बताने वाले मैप (Map) को वेबसाइट से हटा दिया।

बता दें ये पहला मौका नहीं जब ट्विटर ने भारत के नक्शे को गलत दिखाया हो। इससे पहले पिछले साल भी ट्विटर ने जम्मू -कश्मीर के हिस्से के तौर पर दिखाया था।