newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MP: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के फिर बिगड़े बोल, कहा- मुस्लिमों को पैसे देकर बीजेपी कराती है पथराव और दंगे

दिग्विजय के बोल उस वक्त बिगड़े हैं, जब रामनवमी और हनुमान जयंती के मौकों पर कुछ दिन पहले ही राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में सांप्रदायिक झड़पें हो चुकी हैं। बता दें कि रामनवमी के दिन मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में दो संप्रदायों के बीच हिंसा भड़की थी।

भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के बोल एक बार फिर बिगड़े हैं। मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों में आरएसएस का हाथ होने और अल-कायदा के आतंकी सरगना बिन लादेन को ओसामा जी कहकर पहले भी निशाना बन चुके दिग्विजय सिंह ने अब आरोप लगाया है कि बीजेपी ही मुस्लिम युवकों को पैसे देकर पत्थरबाजी और दंगा कराती है। दिग्विजय ने कहा कि वो बिना प्रमाण किसी पर आरोप नहीं लगा रहे। वहीं, बीजेपी ने दिग्विजय के इस बयान पर उन्हें घेर लिया है। बीजेपी के नेता तुहिन सिन्हा ने कहा है कि कांग्रेस पूरी तरह मुस्लिम हितैषी पार्टी बन गई है और वो हिंदुओं को बदनाम करने की कोशिश कर रही है।

दिग्विजय के बोल उस वक्त बिगड़े हैं, जब रामनवमी और हनुमान जयंती के मौकों पर कुछ दिन पहले ही राजधानी दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में सांप्रदायिक झड़पें हो चुकी हैं। बता दें कि रामनवमी के दिन मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में दो संप्रदायों के बीच हिंसा भड़की थी। मध्यप्रदेश के खरगौन में हिंसा की कई घटनाएं हुई थीं। इसके अलावा बड़वानी जिले के सेंधवा में भी रामनवमी के जुलूस पर पथराव हुआ था। इन घटनाओं के बाद दिग्विजय और मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के बीच आरोपों की जंग भी चली थी।

shivraj

शिवराज सिंह चौहान ने दिग्विजय पर पलटवार करते हुए कहा था कि मेरा प्रशासन जब गरीब लोगों और पिछड़ों के घर जलाने वाले दंगाइयों पर कार्रवाई करता है, तो कांग्रेस के नेताओं को मिर्ची लगती है। इससे पहले दिग्विजय सिंह ने एक फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इसमें एक नौजवान भगवा झंडा लेकर मस्जिद के ऊपर खड़ा दिखाया गया था। इस तस्वीर पर मध्यप्रदेश पुलिस ने एक्शन लेते हुए दिग्विजय सिंह पर केस दर्ज किया था। जिसके बाद दिग्विजय ने तस्वीर डिलीट कर दी थी।