newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

किसान आंदोलन के समर्थन में कल सड़क पर उतरेंगे राहुल गांधी, विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक करेंगे मार्च

Farmers Protest: कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को  विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। इसकी जानकारी कांग्रेस सांसद के सुरेश (Congress MP K Suresh) ने दी है।

नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन को करीब एक महीना होने वाला है। किसान आंदोलन का बुधवार को 28वां दिन है। केंद्र सरकार की ओर से बातचीत के लिए भेजी गई चिट्ठी पर किसान संगठन आज फैसला लेंगे। इस बीच कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुरुवार को  विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन (Vijay Chowk to Rashtrapati Bhavan) तक मार्च करेंगे। इसकी जानकारी कांग्रेस सांसद के सुरेश (Congress MP K Suresh) ने दी है।

Farmer Protest

कांग्रेस सांसद के सुरेश ने मीडिया से बात करते बताया कि, कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल सुबह 10.45 बजे विजय चौक से लेकर राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। इस दौरान राहुल के नेतृत्व में अन्य कांग्रेसी सांसद भी इसमें भाग लेंगे। इसके बाद राहुल और अन्य वरिष्ठ नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे और उनके हस्तक्षेप के लिए दो करोड़ हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे।

नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस नेताओं पर वार

वहीं, कांग्रेसी नेताओं के प्रदर्शन को लेकर मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, राहुल गांधी जी ने ट्रैक्टर पर सोफा लगाकर किसानों के मुद्दे की शुरुआत की थी। वे किसानों की ठगी बंद करें। जिसे वे काला कानून कह रहे हैं उसमें काला क्या है मैं आज तक नहीं समझ पाया। ये टुकड़े-टुकड़े गैंग है जो भ्रम फैला रही है।