newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress Goa Crisis: गोवा में बिखरने की कगार में कांग्रेस, पार्टी के 5 विधायक हुए ‘लापता’ तो आलाकमान के छूटे पसीने

Congress Goa Crisis: कांग्रेस पार्टी की तरफ से लोबो को गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) के पद से हटा दिया गया है। राज्य विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर इसका ऐलान करते हुए दिनेश गुंडू राव ने कहा कि लोबो और कामत के साथ ही पार्टी के तीन अन्य विधायकों से ‘‘संपर्क नहीं हो पा रहा है।’’

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में बीते दिनों हुए सत्ता पलट के बीच अब गोवा में कांग्रेस की दुर्गति देखने को मिल सकती है। बीते दिन रविवार को खबर आई थी कि कांग्रेस के मौजूदा 11 विधायकों में से 6 से 10 विधायक बीजेपी के खेमे में शामिल हो सकते हैं। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी ने बीजेपी पर अपने विधायकों को प्रलोभन देकर अपने पाले में करने का आरोप लगाया। अब खबर है कि गोवा में कांग्रेस के 11 में से पांच विधायक संपर्क में नहीं है। 11 में से पांच विधायकों के लापता होने के बाद कांग्रेस पार्टी पर संकट के बादल मंडराते दिख रहे हैं ऐसे में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने एक्शन में आते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक (Mukul Wasnik) से राज्य में ‘‘ताजा राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखने’’ के लिए गोवा भेजा है।

soniya rahul

एक दिन पहले ही गोवा में विपक्षी दल कांग्रेस ने ये बताया था कि राज्य में उसके 11 में से पांच विधायकों से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा पार्टी ने अपने दो विधायकों माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत पर BJP के साथ मिलकर पार्टी के खिलाफ षड्यंत्र रचने का आरोप भी लगाया था। राज्य विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर इसकी जानकारी देते हुए कांग्रेस के गोवा डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने कहा था कि लोबो और कामत के साथ ही पार्टी के तीन अन्य विधायकों से ‘‘संपर्क नहीं हो पा रहा है।’’ जबकि पांच अन्य- एल्टन डी’कोस्टा, संकल्प अमोनकर, यूरी अलेमाओ, कार्लोस अल्वारेस फरेरा, रुडोल्फ फर्नांडीस इस संवाददाता सम्मेलन में शामिल रहे।

Gujarat Congress Meeting Lasted For Four Hours Regarding Assembly Elections  This Strategy Was Made For PM Modi | Gujarat News: विधानसभा चुनाव को लेकर  चार घंटे तक चली कांग्रेस की बैठक, पीएम

बीजेपी पर लगाया आरोप

कांग्रेस के गोवा डेस्क प्रभारी दिनेश गुंडू राव ने आगे कहा, ‘‘एलओपी माइकल लोबो और पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत गोवा में कांग्रेस में दलबदल सुनिश्चित करने के लिए भाजपा के साथ मिलकर साजिश रच रहे थे। पार्टी ने लोबो को नेता प्रतिपक्ष के पद से हटाने का फैसला किया है।’  उन्होंने कहा, ‘‘छठे विधायक एलेक्सो सिकेरा पार्टी नेताओं के संपर्क में है और कांग्रेस के साथ हैं।’’ बता दें कि सत्तारूढ़ भाजपा के पास वर्तमान में 20 विधायक हैं। इसके साथ ही उसे पांच अन्य का भी समर्थन मिला हुआ है। इसी साल फरवरी में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 11 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

नेता प्रतिपक्ष से लोबो को हटाया

कांग्रेस पार्टी की तरफ से लोबो को गोवा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष (एलओपी) के पद से हटा दिया गया है। राज्य विधानसभा सत्र की पूर्व संध्या पर इसका ऐलान करते हुए दिनेश गुंडू राव ने कहा कि लोबो और कामत के साथ ही पार्टी के तीन अन्य विधायकों से ‘‘संपर्क नहीं हो पा रहा है।’’ यहां ध्यान हो कि गोवा में ये स्थिति ऐसे वक्त में बनी है जब हाल में पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में सत्तारूढ़ शिवसेना के कुछ विधायकों के बागी हो जाने के कारण महा विकास आघाडी सरकार गिर गई थी। अब देखना होगा क्या गोवा में भी ऐसी ही घटना देखने को मिलेगी या फिर सोनिया अपने विधायकों को बचाने में कामयाब होंगी।