newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Karnataka Congress Manifesto: कर्नाटक चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र, जानिए क्या है खास

Karnataka Congress Manifesto: बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर लगातार सभी दल राज्य में होने वाले चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। बड़े-बड़े नेता इस वक्त कर्नाटक में ही मौजूद है। 10 मई से पहले सभी पार्टियां तमाम दावे और वादे किए जा रहे है।

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023  के लिए कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की मौजूदी में पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है। इसके अलावा मौके पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमारऔर कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद रहे। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में किसानों, बिजली को लेकर कई योजनाए ला रहे है। इसके अलावा कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में युवाओं को भी फोकस करने की कोशिश की है। इसके अलावा कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानि PFI के साथ-साथ बजरंग दल जैसी संस्थाओं पर बैन लगाने का वादा किया है। बता दें कि इससे पहले सोमवार को भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया था। जिसमें भाजपा ने बड़ा दांव चलते हुए समान नागरिक संहिता और गरीबों को मुफ्त दूध देने का वादा किया। वहीं आज कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।

बता दें कि कर्नाटक में 10 मई को वोटिंग होगी, जबकि 13 मई को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे। कर्नाटक चुनाव के मद्देनजर लगातार सभी दल राज्य में होने वाले चुनाव के लिए पूरी ताकत झोंक रही है। बड़े-बड़े नेता इस वक्त कर्नाटक में ही मौजूद है। 10 मई से पहले सभी पार्टियां तमाम दावे और वादे किए जा रहे है।

कांग्रेस के घोषणा पत्र के वादे..

कांग्रेस ने कर्नाटक की जनता को लुभाने के लिए अपने घोषणा पत्र में कई अहम वादे किए है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र बताया कि उनकी सरकार 200 यूनिट मुफ्त बिजली देगी। परिवार की प्रत्येक महिला मुखिया को हर महीने 2,000 रुपए दिए जाएंगे। बेरोजगार स्नातकों को 2 साल के लिए 3,000 रुपए प्रति माह और बेरोजगार डिप्लोमा धारकों को 1,500 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे। नियमित KSRTC/BMTC बसों में सभी महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त की जाएगी।