newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Congress: कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, इन दिग्गजों का दर्ज है नाम

Congress: सनद रहे कि गत 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 200 सीटों में से कांग्रेस ने 100 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर अपनी सरकार बनाई थी, जिसकी नतीजतन तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

नई दिल्ली। आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है, जिसमें कई दिग्गज नेताओं को जगह दी गई है। ध्यान दें, राजस्थान में शुरू से ही सत्ता परिवर्तन की रवायत रही है। यानी की पांच साल कांग्रेस,तो शेष पांच साल बीजेपी का शासन रहा है। वर्तमान में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है,तो ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार बीजेपी वापसी करेगी, लेकिन आज सीएम अशोक गहलोत ने नामांकन का पर्चा भरते हुए अपनी सरकार द्वारा प्राप्त की गई उपलब्धियों को जनता के सामन बयां किया और इस बार पर जोर दिया कि आगामी चुनाव में उनकी पार्टी भारी मतों से जीत दर्ज करेगी। बहरहाल, अब आगामी दिनों में सूबे की सियासी स्थिति कैसी रहती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले हम आपको कांग्रेस द्वारा जारी की गई स्टार प्रचारकों की सूची के बारे में विस्तार से बताते हैं।

congress 12

स्टार प्रचारकों की सूची में दर्ज है इन दिग्गजों का नाम

इस सूची में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सीपी जोशी, सचिन पायलट, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, मुकुल वासनिक, तारिक अनवर, जितेंद्र सिंह, मधुसूदन मिस्त्री, शशि थरूर, गौरव गोगोई, सुखविंदर सिंह सुक्कू, मोहन प्रकाश, प्रताप सिंह बाजवा, हरीश चौधरी, चरणजीत सिंह चन्नी, शक्ति सिंह गोहिल, शकील अहमद खान, कन्हैया कुमार, पवन खेड़ा, राज बब्बर, महेंद्र जीत सिंह मालवीय, गोविंदराम मेघवाल, काजी मोहम्मद निजामुद्दीन, वीरेंद्र सिंह राठौड़, अमृता धवन, नीरज डांगी, धीरज गुर्जर, अमरिंदर सिंह राजा, जिग्नेश मेवानी, बीवी श्रीनिवास, नीरज कुंदन, प्रमोद जैन भाया, ममता भूपेश को बनाया गया स्टार प्रचारक बनाया गया है।

कैसा सूबे का सियासी समीकरण

सनद रहे कि गत 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 200 सीटों में से 100 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर अपनी सरकार बनाई थी, जिसके नतीजतन तत्कालीन सीएम वसुंधरा राजे को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था।

हालांकि, इस बात का पूर्वानुमान काफी पहले ही लगाया गया था कि वुसंधरा की पार्टी बीजेपी को इस चुनाव में हार का मुंह देखना होगा और कांग्रेस बाजी मारने में सफल रहेगी और हुआ भी कुछ ऐसा ही। फिलहाल , सूबे का सियासी ताप अपने चरम पर है। अब ऐसे में आगामी दिनों में प्रदेश में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।