newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में आज सोनिया से ED करेगा पूछताछ, कांग्रेसियों ने किया संग्राम का एलान, दिल्ली पुलिस ने उठाए ये कदम

1937 में एजेएल कंपनी बनाकर नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला गया था। कंपनी घाटे में गई, तो कांग्रेस ने उसे 90 करोड़ का कर्ज दिया। इस कर्ज के एवज में यंग इंडियन कंपनी को एजेएल ने अपने 99 फीसदी शेयर दे दिए। यंग इंडियन में सोनिया और राहुल गांधी के 38-38 फीसदी शेयर हैं।

नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय ED सुबह 11 बजे से कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ करेगा। सोनिया गांधी से पहले पूछताछ होनी थी, लेकिन उनको कोरोना हो गया था। जिसके बाद उनकी ओर से ईडी से नई तारीख मांगी गई थी। ईडी ने इस पर सोनिया को 21 जुलाई को पेश होने के लिए कहा था। वहीं, सोनिया को पूछताछ के लिए तलब करने के ईडी के फैसले के खिलाफ कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और कार्यकर्ता दिल्ली में संसद से लेकर देश के कई राज्यों में सड़क पर उतरने का एलान कर चुके हैं। बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में जब जून में राहुल गांधी से ईडी ने 5 दिन में करीब 50 घंटे की पूछताछ की थी, तब भी कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता लगातार आंदोलन और हंगामा करते रहे थे।

कांग्रेस के नेताओं की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सभी बड़े नेता आज सवेरे 9 बजे पार्टी के दफ्तर में इकट्ठा होंगे। इनमें राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी होंगे। कांग्रेस के तमाम विधायक और सांसद भी पार्टी दफ्तर में जुटेंगे। सुबह 10 बजे अशोक गहलोत और कई नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। जिसके बाद उनका यहां से ईडी के दफ्तर तक कूच करने की बात कही जा रही है। कांग्रेस की तरफ से हंगामे के आसार देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पार्टी दफ्तर की तरफ जाने वाले कई रास्तों पर बुधवार रात ही बैरीकेडिंग कर दी। बावजूद इसके कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता हर हाल में ईडी के दफ्तर तक मार्च करने की बात कह रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच झड़प होने के पूरे आसार दिख रहे हैं।

Sonia Gandhi and Rahul Gandhi

अब आपको बताते हैं कि नेशनल हेराल्ड का मामला दरअसल है क्या? 1937 में एजेएल कंपनी बनाकर नेशनल हेराल्ड अखबार निकाला गया था। कंपनी घाटे में गई, तो कांग्रेस ने उसे 90 करोड़ का कर्ज दिया। इस कर्ज के एवज में यंग इंडियन कंपनी को एजेएल ने अपने 99 फीसदी शेयर दे दिए। यंग इंडियन में सोनिया और राहुल गांधी के 38-38 फीसदी शेयर हैं। 99 फीसदी शेयर यंग इंडियन ने महज 1 करोड़ रुपए में खरीदे। इसी की जांच ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के तहत कर रही है। इस मामले में पहले ही पार्टी के नेता पवन बंसल और मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछताछ हो चुकी है। कांग्रेस के कोषाध्यक्ष रहे मोतीलाल वोरा का नाम भी इस कथित घोटाले में आया था। वोरा का पहले ही निधन हो चुका है। वहीं, एक और नेता ऑस्कर फर्नांडिस भी दिवंगत हो चुके हैं। कांग्रेस का कहना है कि सोनिया, राहुल और अन्य नेताओं पर कोई केस नहीं बनता और ये सबकुछ राजनीतिक साजिश है।