newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Disputed Calendar: BHU के असिस्टेंट प्रोफेसर का विवादित कैलेंडर, भगवान श्री राम पर अपनी और सीता की जगह लगाई पत्नी की तस्वीर, बवाल शुरू

Disputed Calendar: इस पूरे मामले पर खुद असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमरेश कुमार का कहना है कि वो आज से 10 साल पहले राजधानी दिल्ली में भी इसी तरह की कैलेंडर प्रदर्शनी में खुद की और पत्नी की तस्वीर लगा चुके हैं। वो खुद और उनका परिवार को भगवान राम का बहुत बड़ा भक्त है।

नई दिल्ली। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) के एक असिस्टेंट प्रोफेसर का विवादित कैलेंडर सामने आने के बाद से बवाल की स्थिती बन गई है। दरअसल, इस विवादित कैलेंडर में देशभर में मशहूर BHU के असिस्टेंट प्रोफेसर अमरेश कुमार ने भगवान राम की जगह खुद की वहीं मां सीता की जगह अपनी पत्नी की तस्वीर लगाकर अपने विभाग की प्रदर्शनी (Exbition) में उस कैलेंडर को लगा दिया। जब इसपर वहां मौजूद कई छात्रों और स्टाफ की नजर पड़ी तो उन्होंने नाराजगी जताते हुए इस प्रदर्शनी में रखी गई तस्वीरों और वहां के वीडियो को वायरल कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब ये पूरा मामला पूरे शहर में सुर्खियों बटोरने के साथ ही पास के जिलों तक में गूंज रहा है। आस्था से जुड़ा मामला बताते हुए यूनिवर्सिटी के छात्रों ने इसपर अपनी आपत्ति जताते हुए शिकायत भी दर्ज करवाई है।

bhu amresh kumar

क्या है पूरा मामला

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के विजुअल आर्ट विभाग में 5 फरवरी से एक प्रदर्शनी शुरू की गई है। कला से जुड़ी ये प्रदर्शनी में एक महीने तक के लिए जारी है। इसी प्रदर्शनी में विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमरेश कुमार ने कैलेंडर आर्ट के प्रदर्शन में भगवान राम के चेहरे पर अपना चेहरा और सीता की जगह अपनी पत्नी का चेहरा चिपका दिया। भगवान के साथ किए गए इस पूरे व्यवहार को लेकर अब बीएचयू के कुछ छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराई है।

bhu amresh kumar..

पहले भी कर चुके हैं ये काम

वहीं, इस पूरे मामले पर खुद असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमरेश कुमार का कहना है कि वो आज से 10 साल पहले राजधानी दिल्ली में भी इसी तरह की कैलेंडर प्रदर्शनी में खुद की और पत्नी की तस्वीर लगा चुके हैं। वो खुद और उनका परिवार को भगवान राम का बहुत बड़ा भक्त है।