newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi : नेहरू के नाम को लेकर अब कांग्रेस-बीजेपी में तकरार, राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर लगाया ये आरोप

Rahul Gandhi : संसद की कार्यवाही के दौरान असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल पर मिले नोटिस का कांग्रेस की ओर से जवाब दिया गया है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी के भाषण में कुछ भी गलत नहीं था। लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बात कही।

नई दिल्ली। भारत जोड़ो यात्रा के बाद राहुल गांधी अब बीजेपी पर हमलावर हो गए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने संसद में पीएम नरेंद्र मोदी की स्पीच का जिक्र करते हुए अपने अपमान का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने मेरा अपमान किया है। उन्होंने कहा कि मेरे नाम में गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं है। यह मेरा अपमान है। राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री खुद को बहुत ताकतवर समझते हैं और उन्हें लगता है कि सब उनसे डर जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि मैंने जो भी कहा था, सच कहा था और इसीलिए मेरे मन में भय का भाव कभी उत्पन्न नहीं हुआ।

आपको बता दें कि राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे अपमान से कुछ नहीं होगा। सच तो सामने आ ही जाएगा। राहुल गांधी ने कहा, ‘मेरा चेहरा देखिए और जब वे बोलते हैं तो उन्हें देखिए। देखिए बोलते हुए उन्होंने कितनी बार पानी पिया था। पानी पीते हुए भी उनके हाथ कांप रहे थे। प्रधानमंत्री को लगता है कि सब उनसे डर जाएंगे।’ कांग्रेस लीडर ने कहा कि मेरे भाषण के एक हिस्से को हटा दिया गया, लेकिन प्रधानमंत्री के शब्द नहीं हटाए गए। प्रधानमंत्री को सच का सामना करना होगा और इस बार सच उनके साथ नहीं है। प्रधानमंत्री को लगता है कि वह बहुत ताकतवर हैं। अपनी तरफ से पीएम पर हमला बोलने को अपमान करार दिए जाने पर भी राहुल गांधी ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि मैंने किसी को अपशब्द नहीं कहे, लेकिन हर बार मुझे गलत बोला गया।

गौरतलब है कि वायनाड में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पीएम को लगता है कि सब उनसे डर जाएंगे। लेकिन उन्हें शायद पता नहीं है कि वे आखिरी शख्स होंगे, जिनसे मुझे कोई डर होगा। इस बीच संसद की कार्यवाही के दौरान असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल पर मिले नोटिस का कांग्रेस की ओर से जवाब दिया गया है। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राहुल गांधी के भाषण में कुछ भी गलत नहीं था। लोकसभा सचिवालय के नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बात कही। खड़गे ने कहा, ‘राहुल गांधी ने संसद में जो कहा है, वह पहले से ही पब्लिक डोमेन में है। इसलिए कुछ भी असंसदीय नहीं है। इसलिए वह अपने हिसाब से उत्तर देंगे।”