newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona: दुनियाभर में कोरोना के मामलों की बढ़ी रफ्तार, कुल संख्या 14 करोड़ के पार

Corona Cases: बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक कोरोना मामले और इससे हुई मौतों की संख्या क्रमश: बढ़कर 142,621,220 और 3,041,541 हो गई है।

नई दिल्ली। दुनिया में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार वैश्विक स्तर पर कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14.26 करोड़ हो गई है, जबकि इस महामारी की चपेट में आकर कुल 30.4 लाख लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। बुधवार सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने खुलासा किया कि वर्तमान वैश्विक कोरोना मामले और इससे हुई मौतों की संख्या क्रमश: बढ़कर 142,621,220 और 3,041,541 हो गई है। सीएसएसई के अनुसार, दुनिया में सबसे अधिक 31,792,013 मामले और 568,460 मौतों के साथ सबसे खराब स्थिति वाला देश अमेरिका है। संक्रमण के संदर्भ में, भारत 15,321,089 मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है।

corona logo

20 लाख से अधिक मामले वाले अन्य देख ब्राजील (14,043,076), फ्रांस (5,401,305), रूस (4,665,553), यूके (4,408,644), तुर्की (4,404,624), इटली (3,891,063), स्पेन (3,428,354), जर्मनी हैं। 3,182,951), अर्जेंटीना (2,743,620), पोलैंड (2,704,571), कोलम्बिया (2,684,101), मैक्सिको (2,311,172) और ईरान (2,286,927) हैं। मौतों के मामले में, ब्राजील 378,003 लोगों के साथ दूसरे स्थान पर है।

uttrakhand corona

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटे में तीन लाख के करीब नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में कोरोना वायरस की चपेट में आने से 2 हजार से भी अधिक लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों पर गौर करें तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 95 हजार 041 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन में मरने वालों की संख्या 2,023 दर्ज की गई। इन ताजा आंकड़ों के बाद अब देश में पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,56,16,130 हुई है। वहीं कुल मौतों की संख्या 1,82,553 हो गई है। बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,57,538 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,32,76,039 है।