newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

बिहार में कोरोना कहर, पिछले 24 घंटे में 1,385 पॉजिटिव मरीज पाए गए

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। राज्य में गुरुवार को 1,385 कोविड-19 मरीजों की पुष्टि होने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,558 तक पहुंच गई हैं।

पटना। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। राज्य में गुरुवार को 1,385 कोविड-19 मरीजों की पुष्टि होने के बाद यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21,558 तक पहुंच गई हैं।

bihar corona

गुरुवार को मिले मरीजों में पटना में सबसे अधिक 378 मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा गुरुवार को जारी सूची के मुताबिक, पटना जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान 378 मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2,879 हो गई है।

mp corona

 

पिछले 24 घंटे में राज्य में 1,385 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं जिसमें सबसे अधिक पटना में 378, नालंदा में 93, मुजफ्फरपुर में 68, सीवान में 63, जमुई में 59, भागलपुर में 55, भोजपुर में 54 तथा पश्चिमी चंपारण में 53 लोग शामिल हैं।

corona

उल्लेखनीय है कि बुधवार को बिहार में 1,320 कोरोना पॉजिटव पाए गए थे। बिहार में अब तक 13,533 कोविड-19 संक्रमण से स्वस्थ होकर वापस अपने घर जा चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का रिकवरी रेट 67.08 प्रतिशत है।