newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: महाराष्ट्र में आउट ऑफ कंट्रोल हुआ कोरोना, सामने आए 11 हजार से भी अधिक मामले, मचा हड़कंप…!

Coronavirus: उसका कहर अपने चरम पर पहुंचकर लोगों को अपनी आगोश में लेने पर आमादा हो चुका है। अगर समय रहते हमने और आपने एहतियातों का लबादा अपने बदन पर नहीं लपेटा तो वो दिन दूर नहीं जब रूह कंपा देने वाली आपकी पुरानी यादें फिर से तरोताजा हो जाएंगी।

नई दिल्ली। बहुत बड़ी गलती हो गई…! जी बिल्कुल…ठीक ही पढ़ा आपने…बहुत बड़ी गलती हो गई…वो इसलिए क्योंकि हमने तो यह सोच लिया था कि कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई अपने विराम स्थल पर पहुंच चुकी है। हमने तो ये सोच लिया था कि अब तो सब कुछ दुरूस्त हो चुका है। हमने तो ये सोच लिया था कि कल तक वीरान रहने गलिया अब लोगों की आमद से गुलजार हो चुकी है। हमने तो ये सोच लिया था कि कल तक खौफजदा रहने वाले चेहरे अब खिलखिलाने लग गए हैं। हमने तो ये सोच लिया था कि अब डरे से सहमे से लोग अब सुकून और राहत की जिंदगी जीने में मशगूल हो चुके हैं, तो शायद अब हम कोरोना को मात दे चुके हैं, लेकिन नहीं, यह तो हमारा भ्रम था और इस भ्रम को ओमीक्रॉन ने अपनी दस्तक दे पूरी तरह से स्वाहा कर हमें इस बात का एहसास दिया कि नहीं….साहब…आप गलत सोच रहे हैं आप…अभी तो लड़ाई बाकी है…अभी हमें और लड़ना होगा….लड़ना होगा कोरोना से… लड़ना डर से…लड़ना होगा हालातों से….लड़ना होगा खुद से…क्या आप हैं लड़ने के लिए तैयार है…अगर नहीं.. तो कर लीजिए अपनी तैयारियों को दुरूस्त..क्यों..क्योंकि कोरोना एक बार फिर से बेकाबू हो चुका है।

उसका कहर अपने चरम पर पहुंचकर लोगों को अपनी आगोश में लेने पर आमादा हो चुका है। अगर समय रहते हमने और आपने एहतियातों का लबादा अपने बदन पर नहीं लपेटा तो वो दिन दूर नहीं जब रूह कंपा देने वाली आपकी पुरानी यादें फिर से तरोताजा हो जाएंगी। जिस तरह से आज महाराष्ट्र में 11 हजार से भी अधिक मामलों ने सूबे के बांशिदों को खौफजदा कर दिया है। जिस तरह से आज महज 24 घंटे के दरम्यान 9 लोगों के सुपर्द-ए-खाक होने की खबर सामने आई है। जिस तरह से मौजूदा हालातों के आगे स्वास्थ्य व्यवस्थाएं दम तोड़ती नजर आ रही है, उसे देखते हुए हमारे लिए मुनासिब रहेगा कि हम एहतियात बरतना शुरू कर देंगे। बता दें कि ये हालात आज यानी की रविवार के हैं। वहीं, अगर शनिवार की बात करें, तो महाराष्ट्र में 8 हजार से भी अधिक मामले सामने आए थे।

corona viral

इसके अलावा राज्य में जितने भी मौत के मामले दर्ज किए थे, उसमें से 89 फीसद से भी अधिक मामले बिना लक्षण वाले थे, जिसने सूबे के लोगों को सकते में डाल दिया था। शनिवार की तुलना में रविवार को राज्य में कोरोना के मामलों में 27 फीसद तेजी दर्ज की गई है। वहीं, इन भयावह स्थितियों पर विराम लगाने की दिशा में आज स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश के परिणामस्वरूप 9 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। वहीं, राज्य में बेकाबू हो चुके कोरोना के कहर को ध्यान में रखते हुए 200 से भी अधिक इमारतों को सीज किया जा चुका है। इससे पहले भी महाराष्ट्र सहित दिल्ली में कोरोना की स्थिति यहां के बाशिदों के लिए डरावनी रही है। अब ऐसे में आगे चलकर सरकार की तरफ से कोरोना के कहर पर विराम लगाने की दिशा में क्या कुछ कदम उठाए जाते हैं। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन फिलहाल तो इस बला के टलने की इल्तिजा करने में मसरूफ हैं।