newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमृतसर की सेंट्रल जेल से मिला वाई-फाई डोंगल, सीमापार से ड्रोन से हो रही जासूसी! खुफिया एजेंसियां चौकन्नी

अमृतसर की केन्द्रीय जेल से बरामद की गई एक प्राइवेट मोबाइल फोन कंपनी का वाईफाई डोंगल एवं 3 मोबाइल फोन ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है।

नई दिल्ली। अमृतसर की केंद्रीय जेल से एक प्राइवेट मोबाइल फोन कम्पनी का वाईफाई डोंगल बरामद हुआ है। पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आई.एस.आई. अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही। अमृतसर की केन्द्रीय जेल से बरामद की गई एक प्राइवेट मोबाइल फोन कंपनी का वाईफाई डोंगल एवं 3 मोबाइल फोन ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। Amritsar central jail
इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि यह मामला भारत-पाक सीमा पर हो रही ड्रोन के ज़रिए जासूसी से जुड़ा हो सकता है। दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि अमृतसर जेल में बैठा बलकार सिंह नाम का व्यक्ति सीमा पार पाकिस्तान से हथियारों व संचार साधनों की खेप मंगवा लकर उसे देश विरोधी गतिविधियों के लिए बांट रहा है।

इस पर पुलिस ने बलकार सिंह को प्रोडक्शन वारंट पर लिया और उसके 2 साथियों धर्मेन्द्र सिंह व राहुल चौहान को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से 2 ड्रोन, भारतीय करंसी, वॉकी-टॉकी बरामद की गई थी।Amritsar central jail

केन्द्रीय जेल से बरामद किए गए वाईफाई डोंगल को भी इसी गिरोह के साथ जोड़ कर देखा जा रहा है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं बरामद वाईफाई डोंगल का आतंकी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है।

इसी तरह सितम्बर माह में गिरफ्तार किए गए खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के आतंकियों का किंगपिन केन्द्रीय जेल से ही इस ऑपरेशन को हैंडल कर रहा था। तब भी पुलिस ने इनके कब्जे से ड्रोन, संचार साधन व हथियार बरामद किए थे।