newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mumbai Bar: मुंबई के बार में कोरोना नियमों की उड़ाई जाती थी धज्जियां, पुलिस की पड़ी रेड तो तहखाने से निकाली गईं 17 लड़कियां

पुलिस को शिकायत मिली थी कि यहां बार में कुछ लोग कोरोना के कहर से बेखौफ होकर ढुमके लगा रहे हैं। लाखों रूपए लुटा रहे हैं। दिन को तो छोड़िए बल्कि रात में भी ये लोग जमकर कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। वही एक NGO की तरफ से जैसे ही बीती रात सोशल सर्विस ब्रांच को ये जानकारी मिली।

नई दिल्ली। कोरोना का कहर अभी खत्म नहीं हुआ है, लेकिन न जाने क्यों लोगों को ऐसा लग रहा है कि अब कोरोना का कहर गुजरे जमाने की बात हो चुकी है। शायद इसलिए लोग कोरोना के कहर से बेपरवाह होकर इसके नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए नजर आते हैं। एक ऐसा ही मामला मुंबई से सामने आया है, जहां लोगों ने कोरोना के कहर से बेपरवाह होकर इसे रोकने की दिशा में बनाए नियमों की अवहेलना करते दिखे। बता दें कि मुंबई पुलिस की सोशल सर्विस ब्रांच ने शनिवार रो तार अंधेरी इलाके के दीपा बार रो-ड में रेड की थी।

पुलिस को शिकायत मिली थी कि यहां बार में कुछ लोग कोरोना के कहर से बेखौफ होकर ढुमके लगा रहे हैं। लाखों रूपए लुटा रहे हैं। दिन को तो छोड़िए बल्कि रात में भी ये लोग जमकर कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाते हैं। वही एक NGO की तरफ से जैसे ही बीती रात सोशल सर्विस ब्रांच को ये जानकारी मिली। सोशल सर्विस ब्रांच की टीम रात लगभग साढ़े 11से 12बजे के करीब रेड कर दी।

DANCE

हीं, हैरानी की बात तो ये हैं कि इस डांस बार मे आधुनिक इलेक्ट्रिक सिस्टम का इतना बेहतरीन इंतजाम किया गया था कि इधर पुलिस की गाड़ी बार मे दाखिल हुई उधर पलक झपकते ही सारे बार डांसर्स डांस फ्लोर से गायब। लेकिन डांस बार के बाथरूम स्टोरेज रूम किचन हर जगह एक -एक कोना छान मारा लेकिन निकला कुछ नहीं। बाद में मैनेजर कैशियर वेटर सब से घण्टो पूछताछ होती रही, लेकिन बार में डांसर की बात से वो इंकार करता रहा।

इसके बाद पुलिस ने गहन जांच पड़ताल की जिसके बाद एक  शीशे को तोड़ा गया तो पुलिस के होश फाख्ता हो गए। दरअसल, शीशे के पीछे एक बड़ा सा गुप्त रूम था 17 बार डांसर्स को छुपा कर रखा गया था।  इसके बाद तहखाने से सभी छुपाए गए सभी डांसर को वहां से निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके बाद पुसिस ने इस गुप्त स्थल की रिमोट कंट्रोल खोजने में लगी ताकि इसकी पूरी स्थिति के बारे में पता लगाया जा सकें।  पुलिस के मुताबिक,  इस तहखाने मे बिस्तर था AC थी, कोल्ड ड्रिंक, फ़ूड पैकेट्स थे और वेटीलेशन सिस्टम न के बराबर था।

15 घण्टे तक चली कार्यवाई के बाद कुल 17 बार डांसर्स और बार के मैनेजर और कैशियर सहित 3 स्टाफ पर अंधेरी पुलिस स्टेशन में ही FIR दर्ज की गई है,फिलहाल बार को सील कर दिया गया है। बता दें कि अभी कोरोना कहर खत्म नहीं हुआ है। सरकार समेत तमाम संस्थाएं लोगों को नियमों के प्रति संजीदगी बरतने की अपील कर रहे हैं, ताकि इसके कहर पर विराम लगाई जा सकें। वहीं, कोरोना का नया वैरिएंट ओमीक्रोन भी लोगों की चिंताओं व सरकार की चुनौतियों को बढ़ाने का काम कर रहा है। उधर, कोरोना के नियमों की धज्जियां उड़ाने जैसे मसले लगातार सरकार की चुनौतियों को बढ़ाने का काम कर रहे हैं।