newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Update: बीते 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 11, 903 नए मामले, लेकिन नहीं घट रही मृतकों की संख्या

Corona Update: भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर धीरे-धीरे काबू पाया जा रहा है। देश में कोरोना हर रोज कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। ताजा आंकड़ों की अगर बात करें तो देश में अभी 1,51,209 कोरोना संक्रमित हैं।

नई दिल्ली। भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर धीरे-धीरे काबू पाया जा रहा है। देश में कोरोना हर रोज कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या में गिरावट देखी जा रही है। ताजा आंकड़ों की अगर बात करें तो देश में अभी 1,51,209 कोरोना संक्रमित हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना मरीजों की संख्या 11,903 दर्ज की गई है। हालांकि मंगलवार को यह संख्या 10,423 दर्ज की गई थी। भले ही आज सामने आए कोरोना संक्रमितों की संख्या में थोड़ा सा उछाल हो, लेकिन फिर भी यह आंकड़े काफीराहत देने वाले हैं।

corona virus

वहीं देश में पिछले 24 घंटों के दौरान 14,159 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही देश में अभी तक 3,36,97,740 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

311 लोगों की मौत 

कोरोना संक्रमितों की घटती संख्या से भले ही राहत देने वाली थी, लेकिन मृतकों की संख्या ने वैज्ञानिकों की चिंता को बढ़ा दिया है। जिस तरह से कोरोना से संक्रमितों की संख्या कम हो रही है। तो वहीं कोरोना से हर दिन होने वाली मौतों की संख्या में कोई खास कमी नहीं है। बीते 24 घंटों के दौरान देश में 311 लोग कोराना संक्रमण के चलते अपनी जान गवां चुके हैं।