newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus in India: पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,903 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 85 लाख के पार

इस समय देश और दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर झेल रहा है। हालांकि भारत में रिकवरी दर (Recovery rate) का प्रतिशत काफी ज्यादा है जो राहत की बात है। इसके बावजूद देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,903 नए मामले (New Case of Corona) सामने आए है।

नई दिल्ली। इस समय देश और दुनिया कोरोना वायरस (Coronavirus)का कहर झेल रहा है। हालांकि भारत में रिकवरी दर (Recovery rate) का प्रतिशत काफी ज्यादा है जो राहत की बात है। इसके बावजूद देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 45,903 नए मामले (New Case of Corona) सामने आए है। जिससे कुल आंकड़ा बढ़ कर 85,53,657 हो गया है। वहीं, 490 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,26,611 हो गई है।

corona in india

इसके अलावा उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 2247 नए कोरोना के मामले आए है। वहीं, 1858 डिस्चार्ज और 26 मौतें दर्ज की गई। इसके अलावा राज्य में सक्रिय मामले 23,249 हो गए हैं। अब तक कुल 4,67,108 डिस्चार्ज और 7206 मौतें हुई हैं।

वहीं, महाराष्ट्र में 5,092 नए कोरोना के मामले सामने आए है। एसके अलावा 8,232 रिकवरी केस है और 110 मौतें दर्ज की गई है। राज्य में कुल संख्या 17,19,858 हो गए, जिसमें 96,372 सक्रिय मामले, 15,77,322 रिकवरी और 45,240 मौतें शामिल हैं। राज्य में रिकवरी रेट 91.71% है।

disease

दुनियाभर में कोरोना के मामले हुए 5 करोड़ से अधिक

वैश्विक स्तर पर कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 5 करोड़ से अधिक हो गई है, जबकि संक्रमण से होने वाली मौतें 1,255,250 हो गई हैं। यह जानकारी जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने सोमवार को दी।