newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccination: 100 फीसदी आबादी को कोरोना वैक्सीन लगाने वाला पहला केंद्र शासित प्रदेश बना लद्दाख

Corona Vaccination: लद्दाख ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां 100 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। बुधवार को जारी हुए आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में सभी निवासियों समेत अतिथि आबादी को कोरोना की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जिन्हें ये वैक्सीन लगाई गई है उनमें प्रवासी मजदूर, होटल कर्मचारी और नेपाली नागरिक शामिल हैं, जो लद्दाख में अपना जीवन यापन कर रहे हैं।  

नई दिल्ली। देश में इस वक्त कोरोना महामारी की दूसरी लहर जारी है। लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीनेट करने का काम भी केंद्र सरकार की तरफ से जोरों से चलाया जा रहा है। इस बीच केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। दरअसल, लद्दाख ऐसा पहला राज्य बन गया है जहां 100 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है। बुधवार को जारी हुए आंकड़ों की मानें तो प्रदेश में सभी निवासियों समेत अतिथि आबादी को कोरोना की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जिन्हें ये वैक्सीन लगाई गई है उनमें प्रवासी मजदूर, होटल कर्मचारी और नेपाली नागरिक शामिल हैं, जो लद्दाख में अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

covishield vaccine

आधिकारिक आंकड़ों की मानें तो 18 से 44 साल समेत सभी 89,404 योग्य लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है। 60,936 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है। इस लिस्ट में राज्य में रहने वाले कुल 6,821 नेपाली नागरिक भी शामिल हैं। वैक्सीनेशन को लेकर जानकारी देते हुए जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वैक्सीन के लिए होटल कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गई। इसके साथ ही टैक्सी/सार्वजनिक परिवहन चालकों को पहले वैक्सीनेट किया गया। होटल कर्मचारियों और परिवहन चालकों को पहले वैक्सीनेट करने के पीछे उन्होंने कारण बताते हुए कहा कि गर्मियों और छुट्टी के दौरान लोग दूर-दूर से यहां आते हैं जिसके कारण इन लोगों पर कोरोना के खतरे की आंशका अधिक थी ऐसे में इन्हें कोरोना डोज के लिए आगे रखा गया।

vaccine

‘पोलियो टीकाकरण करने वालों से मिली बड़ी मदद’

पोलियो के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रमों में अनुभव प्राप्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के व्यापक नेटवर्क की तारीफ करते हुए अधिकारी ने कहा कि पोलियो टीकाकरण करने वालों से मिली मदद के कारण वैक्सीनेशन का काम तेजी से हो सका।

आपको बता दें, देश में लगातार बढ़ रहे कोरोनावायरस के मामले थम नहीं रहे हैं। हालांकि देश ने कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पा लिया गया है। लेकिन इसका असर अब भी जारी है। जिसका नतीजा है कि अब भी देश में रोजोना हजारों लोग इस संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। वहीं लोगों की दिनोंदिन बढ़ती लापरवाही देखते हुए सरकार ने भी जल्द ही कोरोनावायरस की तीसरी लहर आने के संकेत दे दिए हैं। इस मामले में गणितीय स्टडी की गई है। जिसके मुताबिक देश से कोरोना की दूसरी लहर लगभग चली गई है लेकिन रिप्रोडक्टिव नंबर या आर नंबर में अप्रैल के बाद से पहली बार बढ़त दर्ज की गई है। आर नंबर यह बताने वाला एक तरह का संकेत है कि आखिर कितनी तेजी से कोविड 19 महामारी फैलती है। इसके साथ ही देश में पिछले कुछ दिनों से एक्टिव कोरोना केस की संख्या में आई गिरावट अब धीमी हो गई है। चेन्नई के इंस्टीट्यूट ऑफ मैथमेटिकल साइंसेज की ओर से किए गए शोध में सामने आया है, कि 20 जून से 7 जुलाई के बीच पूरे देश की आर वैल्यू 0.88 थी। यह आर वैल्यू‍ 15 मई से 26 जून के बीच 0.78 थी। जिसका मतलब यह हुआ कि हर 100 संक्रमित लोगों का समूह अब औसतन 88 लोगों को संक्रमित कर रहा है।