newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से ठीक होने के बाद वैक्सीन लगवाने के लिए करना होगा 9 महीने का इंतजार, NEGVAC जल्द ले सकता है फैसला

Corona Vaccine: कुछ देशों को लेकर हुई स्टडी में पाया गया है कि कोरोना संक्रमण होने के बाद किसी व्यक्ति में 6 महीने तक इम्युनिटी रह सकती है, इसलिए इतना वक्त जरूरी है।

नई दिल्ली। अभी हाल ही में वैक्सीनेशन को लेकर नियमों में कुछ बदलाव किये गये थे। जिसके तहत कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ के लिए लोगों को 12 से 16 हफ्ते इंतजार करने की बात कही गई थी। इस संबंध में कोविन के पोर्टल पर भी अब दूसरी डोज़ लेने के विकल्प के रूप में 84 दिन बाद दिखा रहा है। वहीं अब नेशनल एक्सपर्ट ग्रुप ऑन वैक्सीन एडमिनिस्ट्रेशन (NEGVAC) की तरफ से वैक्सीन लेने को लेकर जल्द ही नया फैसला लिया जा सकता है। बता दें कि ग्रुप ने रिकवरी के नौ महीने बाद ही टीका लगवाने का सुझाव दिया है। दरअसल हाल ही में इस समय सीमा को 6 महीने किया गया था, लेकिन अब ये नौ महीने तक बढ़ाया जा सकता है। वैक्सीन की नीतियों में हो रहे इस बदलाव का मतलब ये हुआ कि, अब अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस होता है, और उससे वो रिकवर होता है तो उस समय से करीब नौ महीने बाद ही उसे टीका लग सकता है।

Vaccination India pic

बता दें कि, एक्सपर्ट ग्रुप की ओर से इस संबंध में तथ्यों पर गौर करते हुए इस तरह का सुझाव दिया गया है। दरअसल भारत में कोरोना की पहली लहर के दौरान रिइन्फेक्शन का रेट 4.5 फीसदी तक था, इस दौरान 102 दिन का अंतर देखने को मिला था। वहीं, कुछ देशों को लेकर हुई स्टडी में पाया गया है कि कोरोना संक्रमण होने के बाद किसी व्यक्ति में 6 महीने तक इम्युनिटी रह सकती है, इसलिए इतना वक्त जरूरी है।

Vaccination

वहीं, कोविड से ठीक हुए मरीज को पहले 6 महीने तक इंतज़ार करने की बात थी, लेकिन अब ये नौ महीने तक हो सकती है। वहीं, गर्भवती महिला के पास डिलीवरी के बाद वैक्सीन लेने का ऑप्शन है।