newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rajasthan: हुआ खुलासा, राजस्थान में टीके की हो रही बर्बादी, कचरे में पड़ी मिली वैक्सीन की बोतलें

Rajasthan: इसी कड़ी में राजस्थान की गहलोत सरकार पर कोरोना वैक्सीन की बर्बादी करने का आरोप है। दरअसल दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक, राजस्थान के 8 जिलों के 35 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 500 वायल डस्टबिन में मिली हैं, जिनमें करीब 2,500 से भी ज्यादा डोज हैं। जिनमें कुछ वायल तो 75 प्रतिशत तक भरे मिले।

नई दिल्ली। देश इस वक्त कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है। हालांकि कोरोना के दैनिक मामलों में अब लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं कोरोना को मात देने के लिए देशभर में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चलाया जा रहा है। लेकिन इन सबके बीच कई राज्यों में वैक्सीन की कमी का हवाला देते केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है। इतना ही नहीं वैक्सीन को लेकर कई राज्य की सरकार शुरुआत से ही केंद्र पर भेदभाव करने का आरोप लगाती रही है। मगर कुछ ऐसे राज्य भी जहां लगातार वैक्सीन की बर्बादी कर रही है। इसी कड़ी में राजस्थान की गहलोत सरकार पर कोरोना वैक्सीन की बर्बादी करने का आरोप है। दरअसल दैनिक भास्कर की एक खबर के मुताबिक, राजस्थान के 8 जिलों के 35 वैक्सीनेशन सेंटरों पर 500 वायल डस्टबिन में मिली हैं, जिनमें करीब 2,500 से भी ज्यादा डोज हैं। जिनमें कुछ वायल तो 75 प्रतिशत तक भरे मिले।

सरकार के आंकड़ों के अनुसार, राजस्थान में 16 जनवरी से 17 मई तक 11.50 लाख से ज्यादा कोविड डोज बर्बाद कर दिए गए। वैक्सीन की बर्बादी पर भी राज्य और केंद्र सरकार के अपने-अपने आंकड़े हैं। राजस्थान सरकार बता रही है कि प्रदेश में वैक्सीन वेस्टेज महज 2 प्रतिशत है, जबकि अप्रैल में केंद्र ने 7 प्रतिशत और 26 मई को 3 प्रतिशत वैक्सीन खराब होना बताया है।

CM Ashok Gehlot

केन्द्रीय मंत्री शेखावत का राहुल गांधी पर हमला

उधर मामले सामने आने पर केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, राजस्थान में 2500 डोज़ वैक्सीन कचरे में मिली। दुनिया कोरोना संक्रमण से पीड़ित है और गहलोत सरकार षडयंत्र के संक्रमण से। तीसरी लहर पर ज्ञान देने वाले मुख्यमंत्री जी पहले बर्बाद होती वैक्सीन का हिसाब तो दें!