newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस : वुहान से आये सभी 112 लोगों का टेस्ट आया नेगेटिव, आज जा सकेंगे घर

इन सभी लोगों को चीन में कोरोना के केंद्र माने जा रहे वुहान शहर से लाया था था जिसमें 36 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इसके बाद इन सभी लोगों को कोरोना की गंभीरता को देखते हुए ITBP छावला कैम्प में रखा गया था।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से दुनियाभर में कोहराम मचा हुआ है। कोरोना के चलते अबतक पूरी दुनिया में कुल 5000 से अधिक मौतें हो चुकीं हैं और भारत में कुल 75 मामले सामने आये हैं जिनमें दुबई से भारत लौटे एक बुजुर्ग की मौत भी हो गयी है।

Corona Virus
सांकेतिक तस्वीर

राहत देने वाली खबर

तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना से फैले डर के बीच एक राहत देने वाली खबर आई है जहां चीन के वुहान से लाये गए 112 लोगों को दिल्ली के छवाला कैम्प में रखा गया था। इन लोगों के इसी राहत कैम्प में कड़ी निगरानी के बीच सभी टेस्ट किये गए और इन सभी को कोरोनावायरस टेस्ट में नेगेटिव पाया गया है।

ITBP camp

सभी 112 लोग कैम्प से जाने के लिए तैयार

बता दें इन सभी लोगों को चीन में कोरोना के केंद्र माने जा रहे वुहान शहर से लाया था था जिसमें 36 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इसके बाद इन सभी लोगों को कोरोना की गंभीरता को देखते हुए ITBP छावला कैम्प में रखा गया था। इस कैम्प में क्वारंटाइन की आवश्यक अवधि को पूरा करने के बाद इन सभी लोगों को कोरोना नेगेटिव पाया गया है। अब ये सभी 112 लोग कैम्प से जाने के लिए तैयार हैं।

भारतीय टूरिस्ट वीज़ा रद्द करने का फैसला

गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकार दिल्ली में कोरोना को किसी भी तरह से फैलने नहीं देना चाहतीं हैं इसके लिए लगातार एहतियात बरती जा रही है। हाल ही में केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों के लिए भारतीय टूरिस्ट वीज़ा रद्द करने का फैसला किया है।

Manish-Sisodia-No-IPL

दिल्ली सरकार ने कसी कमर

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार ने 31 मार्च तक दिल्ली के सभी सिनेमाघर बंद रखने का आदेश दिया है और जिन स्कूलों, कॉलजों की परीक्षाएं हो चुकीं हैं उनको भी 31 मार्च तक बंद रखने का आदेश दिया है, इतना ही नहीं दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए इस साल दिल्ली में आईपीएल मैच ना कराये जाने का भी आदेश दिया है।