newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: कम होने लगे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में सामने आए वायरस के 29 हजार से कम नए केस

Coronavirus: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,88,945 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 56,32,43,245 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

नई दिल्ली। कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर से गिरावट शुरू हो गई है। बीते दिन देश में वायरस के 29,616 नए मामले सामने आए थे। 28,046 रिकवरी हुईं और 290 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। वहीं आज वायरस के नए मामले 29 हजार से कम हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,326 नए मामले आए हैं। 26,032 रिकवरी हुईं और 260 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

देश में कोरोना का कुल आंकड़ा

कुल मामले: 3,36,52,745
सक्रिय मामले: 3,03,476
कुल रिकवरी: 3,29,02,351
कुल मौतें: 4,46,918
कुल वैक्सीनेशन: 85,60,81,527

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 14,88,945 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 56,32,43,245 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 28,326 नए मामले आए और 260 मौतें हुईं, जिसमें केरल में कल आए कोरोना वायरस के 16,671 मामले और 120 मौतें शामिल हैं।

मिज़ोरम में ये है कोरोना के ताजा आंकड़ें

कुल मामले: 88,166
सक्रिय मामले: 16,556
कुल डिस्चार्ज: 71,321
कुल मौतें: 289