newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोनावायरस को लेकर दिल्ली सरकार ने किये एक के बाद एक कई बड़े ऐलान

कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए हैं।  मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोना वायरस की तैयारियों को लेकर जानकारी दी है जिसके मुताबिक कल 22 मार्च को दिल्ली में 50% बसें नहीं चलेंगी।

नई दिल्ली। कोरोना को लेकर दिल्ली सरकार ने एक के बाद एक कई बड़े फैसले लिए हैं।  मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कोरोनावायरस से निपटने की तैयारियों को लेकर जानकारी दी है जिसके मुताबिक कल 22 मार्च को दिल्ली में 50% बसें नहीं चलेंगी।

Arvind-kejriwal

इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा -चीन इटली का उदाहरण हमारे सामने हैं इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने 5 से ज्यादा लोगों को एक जगह पर इकट्ठे न होने की अपील की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में हर व्यक्ति पर 7 .5 किलो राशन फ्री दिया जाएगा।

arvind kejriwal

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने लोगों से ज्यादा घर रहने की कोशिश करने की अपील की, और इसके साथ ही बुजुर्ग विकलांग पेंशन भी डबल करने की बात कही है। दिल्ली सरकार ने ये आश्वासन दिलाया है कि कोरोनावायरस के बीच दिल्ली में राशन की कोई कमी नहीं होगी।

Coronavirus

इसके साथ ही केजरीवाल ने ये भी ऐलान किया कि कल हरियाणा जाने वाली बसें बंद रहेंगी।  एक के बाद एक घोषणाएं करते हुए उन्होंने अप्रैल का राशन 30 मार्च तक मिलने की बात भी कही है। वहीं 2.5 लाख विधवा पेंशन को डबल किया गया है