newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना से जंग में आगे आई सरकारी कंपनियां, देश के लिए कुछ ऐसा कर रही तैयार जिसकी सबसे ज्यादा अभी जरूरत

वेंटीलेटर्स की कमी को देखते हुए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने डीआरडीओ द्वारा डिजाइन किए गए वेंटीलेटर्स का निर्माण कार्य बड़ी संख्या में शुरू कर दिया है।

नई दिल्ली। दुनिया भर में बेहद तेजी से फैल रही महामारी कोरोनावायरस को हराने के लिए भारत में कई कदम उठाए जा रहे हैं। इससे निपटने के लिए सरकार लगभग अपने हर संसाधन का इस्तेमाल कर रही है।

इस बीच इस महामारी को हराने के लिए बेहद अहम माने जा रहे वेंटिलेटर की देश में कमी दूर करने के लिए रक्षा मंत्रालय ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। वेंटीलेटर्स की कमी को देखते हुए भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने डीआरडीओ द्वारा डिजाइन किए गए वेंटीलेटर्स का निर्माण कार्य बड़ी संख्या में शुरू कर दिया है। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की इस पहल के बाद बीएल अगले 2 महीने में 30,000 वेंटिलेटर बनाकर स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले कर देगी।

corona virus

देशभर में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए, स्वास्थ्य मंत्रालय ने जरूरी सभी उपकरणों और कोरोना वायरस से बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले वेंटिलेटर का निर्माण करने को कहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए जरूरी उपकरण और वेंटिलेटर बनाने का काम रक्षा मंत्रालय से जुड़ी पीएसयू कंपनियों द्वारा किया जाएगा

corona virus in

गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले हर दिन सैकड़ों की तादाद में सामने आते जा रहे हैं। भारत में इस वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड होने की पूरी संभावना है इसके मद्देनजर भारत सरकार एहतियातन हर कदम उठा रही है। जिससे कि देश के नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।