newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मौलाना साद से जुड़ा बड़ा खुलासा, कैसे मरकज़ के अंदर से चलता है आकाशवाणी केंद्र

निजामुद्दीन की उस 6 मंजिला मरकज जहां से मौलाना साद दुनियाभर के मुसलमानों का अपनी सोच और अल्फाजों से ब्रेनवाश करने की कोशिश करता है।

नई दिल्ली। तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद लगातार सुर्खियों में बना हुआ है कभी उससे जुड़े खुलासे हो रहे हैं तो कभी उसके रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं। मौलाना साद तबलीगी जमात सभा मामले का मुख्य आरोपी है जिसकी वजह से हजारों लोगों पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। वहीं मरकज़ मामले का ये आरोपी मौलाना मोहम्मद साद दुनिया भर में इस्लाम के प्रचार और प्रसार में लगा रहता है।

लेकिन इस बार उसकी वजह से धर्म का प्रचार नहीं बल्कि देशभर में कोरोना का प्रसार हो गया। दिल्ली का निजामुद्दीन मरकज ‘महामारी का हैडक्वार्टर बन गया। मौलाना पर ये आरोप है कि दुनिया भर से हजारों की संख्या में निजामुद्दीन मरकज में आए जामतियों ने यहां से निकल कर देशभर में कोरोना फैलाया। जिसमें मौलाना की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है।

Maulana Saad

मौलाना का मरकज़ भी अब विवादों में है। दरअसल निजामुद्दीन की उस 6 मंजिला मरकज जहां से मौलाना साद दुनियाभर के मुसलमानों का अपनी सोच और अल्फाजों से ब्रेनवाश करने की कोशिश करता है। उसी 1100 गज में फैले मरकज के अंदर से आरोपी मौलाना साद का यू ट्यूब चैनल दिल्ली मरकज भी चलाया जाता है। आइये जानते हैं साद के इस ‘आकाशवाणी केंद्र के बारे में। आखिर कैसे होता है यहां से काम ?

सूत्रों के मुताबिक मरकज के बेसमेंट से मौलाना का यूट्यूब चैनल दिल्ली मरकज ऑपरेट किया जाता है। इसके साथ ही इस चैनल को 1 जनवरी 2016 को शुरू किया गया था। बता दें दिल्ली मरकज यू ट्यूब चैनल की टीम में मौलाना साद के वो 4 करीबी लोग शामिल है, जो इसको चलाते हैं। इनमें से एक की जिम्मेदारी साद की सोच का ऑडियो रिकॉर्ड करना है। तो वहीं रिकॉर्डिंग के लिए ऑडियो रेकॉर्डर का इस्तेमाल होता है।

markaz building

इसके बाद नम्बर आता है दूसरे शख्स का, जिसका जिम्मा उसको म्यूजिक लगाकर एडिट करना, तीसरे का काम उसको यू ट्यूब चैनल दिल्ली मरकज और सोशल मीडिया पर अपलोड करना, और चौथे शख्स का काम होता है मरकज से जुड़े तमाम मेंबर्स को निजी तौर पर नए ऑडियो के अपलोड की जानकारी देना। मौलाना से जुड़े कई वीडियो और ऑडियो मेसेज इस चैनल पर डाले जाते हैं।