newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

प्रधानमंत्री के सम्मान में खड़े रहने की बात पर पीएम मोदी का आया रिएक्शन, अफवाह फैलाने वालों को दिया ये जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा- मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है।

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के खिलाफ भारत एक सीधी लड़ाई लड़ रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के लोगों से लगातार घरों के अंदर रहने के लिए अपील कर रहे हैं। भारत में इसीलिए 21 दिन का देशव्यापी लॉकडाउन भी लगाया गया है। लेकिन कुछ लोग हैं जो इसके बावजूद भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई तरह के मैसेजेस सर्क्युलेट हो रहे हैं जिनमें कहा जा रहा है कि पीएम मोदी के सम्मान में 5 मिनट खड़े रहने की मुहिम चलाई जाए। जिस पर अब पीएम मोदी का रिएक्शन सामने आया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को कहा कि उन्हें विवादों में घसीटने की खुराफात चल रही है।

3 April Modi

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”मेरे ध्यान में लाया गया है कि कुछ लोग यह मुहिम चला रहे हैं कि 5 मिनट खड़े रहकर मोदी को सम्मानित किया जाए। पहली नजर में तो यह मोदी को विवादों में घसीटने की कोई खुराफात लगती है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे ट्वीट में कहा, “हो सकता है कि यह किसी की सदिच्छा हो, तो भी मेरा आग्रह है कि यदि सचमुच में आपके मन में इतना प्यार है और मोदी को सम्मानित ही करना है तो एक गरीब परिवार की जिम्मेदारी कम से कम तब तक उठाइए, जब तक कोरोनावायरस का संकट है। मेरे लिए इससे बड़ा सम्मान कोई हो ही नहीं सकता।”

कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में 25 मार्च से 21 दिनों का लॉकडाउन है। कोरोना की चुनौती खत्म न होन के कारण अभी कई राज्य सरकारों ने इस लॉकडाउन को बढ़ाने का भी प्रस्ताव दिया है। इस दौरान कई तरह की अफवाहें भी फैल रहीं हैं। सरकार के स्तर से समय-समय पर अफवाहों का खंडन किया जाता है। यह पहली बार है कि जब प्रधानमंत्री मोदी खुद लोगों को एक मुहिम को लेकर सावधान कर रहे हैं, जिसमें उन्हें सम्मानित करने की बात कही जा रही है।