newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus Update in India: देश में बीते 24 घंटे में आए 15,786 नए मामले, 231 लोगों की मौत

Coronavirus Update in India: देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढाव जारी है। देश में बीते 24 घंटों में वायरस (COVID-19) के 15,786 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 18,641 लोग ठीक हुए हैं और 231 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में उतार-चढाव जारी है। देश में बीते 24 घंटों में वायरस (COVID-19) के 15,786 मामले सामने आए हैं। इस दौरान 18,641 लोग ठीक हुए हैं और 231 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। इसके अलावा केरल में कल आए कोरोना वायरस के 8,733 मामले और 118 मौतें शामिल हैं।

corona india

देश में कोरोना के कुल आंकड़ें

कुल मामले: 3,41,43,236
सक्रिय मामले: 1,75,745
कुल रिकवरी: 3,35,14,449
कुल मौतें: 4,53,042

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,24,263 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 59,70,66,481 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

बीते दिन कोरोना महामारी से जंग के दौरान भारत को बड़ी ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल हुई। भारत ने महामारी से जंग के दौरान 100 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज लगाने में कामयाबी हासिल की। इस बड़ी उपलब्धि पर देशवासियों ने जश्न मनाया और पीएम मोदी ने भी अपनी खुशी जताई और लोगों को बधाई दी।